- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब काजोल की इस हरकत से बेहद नाराज हुए करण जौहर, 1 बात कहते हुए छोड़ गए थे पार्टी
जब काजोल की इस हरकत से बेहद नाराज हुए करण जौहर, 1 बात कहते हुए छोड़ गए थे पार्टी
मुंबई। काजोल (Kajol) और करण जौहर (Karan Johar)बॉलीवुड के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं। दोनों को अक्सर बॉलीवुड इवेंट या पार्टीज में साथ देखा जाता है। वैसे, 2016 में आई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' के वक्त काजोल और करण जौहर में खटास सामने आई थी। तब काजोल ने कहा था- ‘रिश्ते निभाना बहुत कठिन होता है। करण जौहर के साथ क्या हुआ, इस बारे में मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी।’वैसे, कपिल शर्मा के शो में काजोल से अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था।

करण जौहर ने द कपिल शर्मा शो में कहा था- उस पार्टी को याद करता हूं तो हंसी आती है। उस पार्टी में मुझे काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ा था क्योंकि काजोल मुझे देखकर केवल हंसती ही जा रही थी।
इस पर काजोल ने बताया था कि करण जौहर की उम्र उस वक्त ज्यादा नहीं रही होगी और वो पार्टी में सूट-बूट और टाई लगाकर पहुंचे थे। बस, करण जौहर को उस हालत में देखकर मेरी हंसी ही नहीं रुक रही थी।
करण जौहर के मुताबिक, काजोल की मां तनुजा आंटी ने मुझे काजोल से मिलवाया और कहा था कि जाओ तुम दोनों डांस फ्लोर पर मस्ती करो। मैं काजोल के साथ डांस फ्लोर पर गया और डांस करने लगा लेकिन काजोल की हंसी नहीं रुक रही थी।
करण के मुताबिक, उस वक्त ये सब देखकर मुझे बहुत अजीब लगा, क्योंकि इससे पहले मैंने इतनी बेइज्जती कभी नहीं सही थी। इसके बाद मैं वहां से पार्टी छोड़कर चला गया था।
वैसे, करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी 'द अनसूटेबल ब्वॉय' में काजोल और उनके रिश्ते पर खुलकर बात की है। करन ने इस 25 साल पुराने रिश्ते के टूटने का कारण काजोल के पति अजय देवगन को बताया था। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया था कि अब वो और काजोल कभी दोस्त नहीं बन सकेंगे।
करण जौहर ने अपनी किताब में लिखा- "इट्स ओवर और वो कभी मेरी लाइफ में वापस नहीं आ सकती। मुझे नहीं लगता कि वो भी आना चाहती है। मैं कभी उनके साथ यूनिट के तौर पर कोई काम नहीं करना चाहता हूं। वो उन लोगों में से थी, जो मेरे लिए मैटर करते हैं। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया है। मैं उसे अपना एक हिस्सा भी नहीं देना चाहता, क्योंकि उसने मेरे 25 सालों के इमोशन के छोटे से छोटे पार्ट को मार दिया है जो मेरे दिल में उसके लिए थे।"
बता दें कि 2016 में करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में क्लैश हुआ था। इस दौरान अजय ने ट्वीट कर करण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कमाल आर खान को 'शिवाय' के खिलाफ ट्वीट्स करने के लिए पैसे दिए हैं।
उस दौरान काजोल ने अजय को सपोर्ट करते हुए उस ट्वीट को रिट्वीट कर करण से सालों पुरानी दोस्ती तोड़ दी थी। इस इंसीडेंस के बाद से करण जौहर ने भी कभी काजोल से बात नहीं की।
बता दें कि एक वक्त ऐसा था, जब काजोल करण जौहर की पसंदीदा हीरोइन बन गई थीं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। इनमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी अलविदा न कहना और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में तो सुपरहिट साबित हुईं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।