- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब PM मोदी के सामने छोटी ड्रेस में पहुंचीं प्रियंका तो जमकर उड़ा था मजाक, अब एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
जब PM मोदी के सामने छोटी ड्रेस में पहुंचीं प्रियंका तो जमकर उड़ा था मजाक, अब एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बातों का खुलासा किया है। प्रियंका ने इस किताब में 3 साल पहले 2017 के उस विवाद के बारे में भी लिखा है, जिसे लेकर वो जमकर ट्रोल हुई थीं। उस वक्त प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का सम्मान न करने की वजह से ट्रोल किया गया था। इस पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस बात पर काफी गुस्सा आया था और इसके साथ ही वो इस मामले को लेकर पूरी तरह कन्फयूज थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल 2017 में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर सामने आई थी। यह फोटो तब की है, जब प्रियंका अपनी फिल्म 'बेवॉच' को प्रमोट करने के लिए जर्मनी के शहर बर्लिन में थीं। उसी दौरान पीएम मोदी जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से मुलाकात करने वहां पहुंचे थे।
इसी दौरान प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि इन तस्वीरों को लेकर प्रियंका चोपड़ा का काफी मजाक उड़ा था। दरअसल, प्रियंका को उनकी ड्रेस की वजह से काफी कुछ सुनना पड़ा था।
प्रियंका ने इस बात का जिक्र अपनी किताब में किया है। प्रियंका ने लिखा- मैं और प्रधानमंत्री इत्तेफाक से एक ही होटल में रुके थे और मैंने उनके ऑफिस से संपर्क करके पीएम से मिलने की गुजारिश की थी।
प्रियंका के मुताबिक, वो अपनी अमेरिकी दोस्त और उसके भाई के साथ वहां थीं। प्रियंका के मुताबिक, लोगों ने उन्हें ड्रेस की वजह से खूब ट्रोल किया। जबकि ये ड्रेस उन्होंने तब से पहन रखी है जब से वो अपनी फिल्म बेवॉच को प्रमोट कर रही थीं। लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रियंका को प्रधानमंत्री के सामने इस तरह की ड्रेस में बैठने और पैर दिखने को लेकर ट्रोल किया था।
प्रियंका के मुताबिक, वो इस वाकये से बेहद गुस्सा और कन्फ्यूज थीं। लोगों ने इस तस्वीर को इंटरनेट पर शेयर करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कमेंट में लिखा गया कि इनके परिवार में यही सब चलता है। मुझे भी इसका अफसोस हुआ और लगा कि मुझे खुद को पीएम के सामने इस तरीके से पेश नहीं आना चाहिए था।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की किताब 'अनफिनिश्ड' उन्होंने मंगलवार को वर्चुअली लॉन्च की। इसमें प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों को शेयर किया है। उन्होंने बचपन, पढ़ाई, जवानी से लेकर बॉलीवुड के शुरुआती दिनों के संघर्ष और स्टार बनने तक के किस्से बताए हैं।
एक किस्सा शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया कि एक डायरेक्टर ने तो उनसे कहा था कि फिल्म में उनकी पैंटी तो दिखनी ही चाहिए नहीं तो दर्शक फिल्म देखने नहीं आएंगे। प्रियंका के मुताबिक, उस फिल्म में एक सिडक्टिव गाना था, जिसमें मुझे एक-एक करके अपने कपड़ों को उतारना था। ये गाना लंबा था और मैं अपनी स्किन दिखाना नहीं चाहती थीं। इसलिए मैंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया था।