- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब सारा की मां को छोड़ अलग हो गए थे सैफ अली खान, 4 साल का बेटा अक्सर पूछता था ये सवाल
जब सारा की मां को छोड़ अलग हो गए थे सैफ अली खान, 4 साल का बेटा अक्सर पूछता था ये सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
2004 में सैफ और रोजा की पहली मुलाकात केन्या में हुई थीं। सैफ की शादीशुदा जिंदगी उस वक्त नाजुक दौर से गुजर रही थी। आए दिन सैफ और अमृता के बीच झगड़े होते थे। रोजा से मुलाकात के बाद सैफ उन्हें दिल दे बैठे थे।
सैफ और रोजा के अफेयर की खबर अमृता से भी ज्यादा दिनों तक छुप न सकी। अमृता को जब पता चला कि सैफ उन्हें धोखा दे रहे हैं तो अमृता को भी उनके साथ रहना मंजूर नहीं था। दूसरी ओर, सैफ भी रोजा की खातिर अमृता से अलग होना चाहते थे।
दोनों का 2004 में तलाक हो गया। उसके बाद रोजा, सैफ के लिए मुंबई चलीं आईं। हालांकि, सैफ ने रोजा को भी धोखे में रखा था और ये नहीं बताया था कि वो शादीशुदा हैं। इसका पता रोजा को तब चला, जब वो मुंबई पहुंचीं। उन्हें तब चला जब वो मुंबई आईं।
अपने एक इंटरव्यू में रोजा ने बताया था- सैफ ने उनसे अपनी पहली शादी और बच्चों की बात छुपाकर रखी थी। रोजा को सैफ की शादी, बच्चों और तलाक के बारे में इंडिया आकर पता चला था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे।
बता दें कि उस वक्त सैफ की बेटी सारा 10 साल की, जबकि बेटा इब्राहिम 4 साल का था। अमृता और सैफ की शादी टूटने का काफी गहरा असर सारा और इब्राहिम पर पड़ा था। 4 साल का इब्राहिम अपने पापा से सवाल पूछा करता था कि अब्बा आप घर क्यों नहीं आते? हालांकि उस वक्त सैफ के पास इब्राहिम के सवालों का जवाब नहीं था।
एक इंटरव्यू में सैफ ने भी अपने बच्चों से दूर होने का दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था- मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। हर बार मैं उसे देखता था तो रोना आता था।
सैफ के मुताबिक, मुझे हमेशा बेटी सारा की याद आती थी। अपने ही बच्चों से मैं नहीं मिल सकता था। उन्हें भी मेरे पास आने की इजाजत नहीं थी क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई औरत आ चुकी थी।
हालांकि, 2004 में अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ और रोजा कैटलानों भी 2 साल बाद अलग हो गए। इसके बाद सैफ ने 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली। अब सैफ के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम करीना के बेहद नजदीक हैं।