- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी काजोल से नफरत करते थे शाहरुख, इस एक्टर को भी उनके साथ काम करने से कर दिया था मना
कभी काजोल से नफरत करते थे शाहरुख, इस एक्टर को भी उनके साथ काम करने से कर दिया था मना
मुंबई। काजोल (Kajol) और शाहरुख (Shah Rukk Khan) की जोड़ी आज भी सिल्वर स्क्रीन की सबसे रोमांटिक और पॉपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने साथ में 'बाजीगर' से लेकर 'दिलवाले' तक कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा काजोल ने शाहरुख की कई फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस भी किया है। काजोल और शाहरुख अब भले ही एक-दूजे के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख खान काजोल से नफरत करते थे।

शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में फिल्म 'बाजीगर' के दौरान काजोल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। शाहरुख के मुताबिक, जब मैं काजोल के साथ इस फिल्म में काम कर रहा था तो आमिर खान ने मुझसे उसके बारे में पूछा। दरअसल, आमिर भी काजोल के साथ काम करना चाहता था। इस पर मैंने कहा- वो बहुत बुरी है, काम पर कोई फोकस नहीं है, तुम उसके साथ काम नहीं कर पाओगे।
शाहरुख खान के मुताबिक, इसके बाद जब मैंने शाम को अचानक थिएटर्स के बाहर भीड़ देखी तो आमिर खान को क्लियर करने के लिए फोन लगाया। मैंने आमिर से कहा, मैं नहीं जानता कि ये क्या है, लेकिन स्क्रीन पर वह (काजोल) बिल्कुल किसी मैजिक से कम नहीं है।
एक बार शाहरुख ने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान एक्टिंग की बारीकियां काजोल से सीखे। दरअसल, काजोल टेक्निकल नहीं, बल्कि एक ईमानदार एक्ट्रेस हैं और यही उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी है।
शाहरुख खान के मुताबिक, मेरी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती है तो मेरी ख्वाहिश है कि वो काजोल से एक्टिंग सीखे। मुझे उम्मीद है कि मैं भी काजोल से और सीखूंगा। मैं बता नहीं सकता लेकिन स्क्रीन पर काजोल बिल्कुल अलग ही होती हैं।
बता दें कि फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वो अब हर फिल्म में काजोल को मिस करते हैं। दिलवाले के लिए काजोल ने उन्हें 150 दिन दिए। काजोल को इस दौरान अपने बच्चों से दूर रहना पड़ा और मैं जानता हूं कि एक मां के लिए ये सबसे बड़ा बलिदान होता है।
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है। आपको बता दें कि एक बार शाहरुख ने जान बूझकर काजोल को नीचे पटक दिया था।
दरअसल, गाने में नाचते हुए शाहरुख, काजोल को बाहों में लेते हैं और फिर गिरा देते हैं। सीन को देखकर लगेगा कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीन के बारे में काजोल को जरा भी अंदाजा नहीं था। फिल्म के एक गाने रूक जा ओ दिल दीवाने.. की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी।
काजोल और शाहरुख ने साथ में बाजीगर, करण-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान और दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया था। वहीं शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगे। इसके अलावा वो जल्द ही डायरेक्टर एटली की फिल्म में भी काम करते नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।