- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब बात करते-करते अचानक गिर गए थे सिंगर जुबीन गर्ग, ICU में ऐसी हो गई थी हालत
जब बात करते-करते अचानक गिर गए थे सिंगर जुबीन गर्ग, ICU में ऐसी हो गई थी हालत
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म 'गैंगस्टर' (Gangster) में 'या अली' जैसे गानों को आवाज़ देने वाले सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) डिब्रूगढ़, असम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वे बाथरूम में बेहोश होकर गिर गए थे, जिससे उनके सिर में चोट आई है। वैसे अगर सिर की चोट को छोड़ दिया जाए तो यह पहला मौका नहीं है, जब जुबीन इस हालत में पहुंचे हैं। दो साल पहले भी उनक्वे साथ ऐसा ही हुआ था। उस वक्त उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी, उन्हें एक सप्ताह के लिए ICU में शिफ्ट करना पड़ा था। जानिए आखिर कहां और कैसे हुआ था जुबीन के साथ यह हादसा...
| Published : Jul 21 2022, 10:48 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
यह 28 फ़रवरी 2020 की बात है। जुबीन गुवाहाटी टाउन क्लब के एक फंक्शन में शामिल होने गए थे। इस दौरान जब वे मीडिया से बात कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए थे।
यह भी पढ़ें: 'या अली' जैसे गानों के सिंगर जुबीन गर्ग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, सिर में चोट के बाद किया एयरलिफ्ट
बताया जाता है कि तुरंत ही लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया। उस वक्त दावा किया गया था कि वे नसों संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे।
अस्पताल स्टाफ ने उनकी हालत को स्थिर बताते हुए उन्हें 24 घंटे की निगरानी में रखने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि 24 घंटे बाद उनकी स्थिति देखी जाएगी और उस हिसाब से उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, इसके बाद जुबीन लगभग एक सप्ताह तक ICU में रहे थे।
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक मीडिया हाउस बातचीत में बताया था कि मीडिया से इंटरेक्शन के दौरान जुबीन की दत्ती बंध गई थी। हालांकि, उन्हें ज़मीन पर गिरने से पहले संभाल लिया गया था।
उस समय अस्पताल में भर्ती जुबीन के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया था। उनके खास दोस्त सिंगर शान ने उनकी सलामती की दुआ मांगते हुए ट्वीट किया था। असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत जुबीन के कई शुभचिंतक अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे थे।
जुबीन के हिंदी सॉन्ग्स में 'या अली' (गैंगस्टर), ''जाने क्या चाहे मन बावरा' (प्यार के साइड इफेक्ट्स) और 'दिल तू ही बता' (कृष 3') काफी पॉपुलर हैं।
और पढ़ें...
बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग
सैफ अली खान से शादी के बाद 4 साल तक मां क्यों नहीं बनी थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह