- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों आत्महत्या करने को मजबूर हुए सुशांत सिंह राजपूत ? पुलिस ने इन 6 लोगों से की पूछताछ
आखिर क्यों आत्महत्या करने को मजबूर हुए सुशांत सिंह राजपूत ? पुलिस ने इन 6 लोगों से की पूछताछ
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। अब तक इस केस में 6 लोगों से पूछताछ की गई है और सबका बयान दर्ज कर लिया गया है। जिन लोगों से अब तक पूछताछ हुई है वो सुशांत सिंह की बहन, दो मैनेजर, एक कूक, दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी और चाबी वाला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेट्टी से इसलिए पूछताछ की गई क्योंकि सुशांत ने आखिरी कॉल उन्हीं को किया था।
सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बहन ने पुलिस को बताया कि पिछले एक हफ्ते से भाई की तबीयत ठीक नहीं थी। वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे, इस बात की भी उनको जानकारी थी। लेकिन वो ऐसा कदम उठा लेंगे ये उन्होंने सोचा भी नहीं था।
अभी परिवारवालों में से सिर्फ उनकी बहन ने अपना बयान दिया है। उनके पिता और परिवार के कुछ अन्य लोग सोमवार को मुंबई पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें भी अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है, लेकिन उनकी पुलिस से कोई बातचीत नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को ये सब पुलिस में अपना बयान दे सकते हैं।
बता दें कि सुशांत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। कई सेलेब्स ने आरोप लगाए हैं कि पुराने दिग्गज नए लोगों को इंडस्ट्री में एंट्री नहीं देते हैं। डायरेक्टर शेखर कपूर ने कहा कि सुशांत उनके पास आकर रोया करते थे क्योंकि बॉलीवुड के लोगों ने उन्हें निराश किया था। कंगना रनोट ने कहा कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान्ड मर्डर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उन्होंने आत्महत्या की। मीडिया के द्वारा ये बात सामने आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस राइवलरी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है, इसकी भी जांच पुलिस विभाग करेगा।
सुशांत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार 2000 के शुरुआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने की पढ़ाई पूरी की थी।
उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया।