- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों अमिताभ बच्चन की फिल्म से आउट हुई थी परवीन बाबी, इस हीरोइन की भी हो जाती छुट्टी, लेकिन...
आखिर क्यों अमिताभ बच्चन की फिल्म से आउट हुई थी परवीन बाबी, इस हीरोइन की भी हो जाती छुट्टी, लेकिन...
- FB
- TW
- Linkdin
1981 में आई ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। इस फिल्म की कहानी तो दर्शकों को पंसद आई ही थी, साथ ही इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। ये उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
इस फिल्म में पहले परवीन बाबी को लिया था। परवीन की जोड़ी अमिताभ के साथ हिट मानी जाती थी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और पहला शेड्यूल पूरा भी हो गया था। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि परवीन को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और फिल्म में जीनत अमान की एंट्री हुई।
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस वक्त परवीन बाबी लावारिस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त वो मानसिक तनाव से भी गुजर रही थी। उनकी मानसिक स्थिति उस दौरान इतनी खराब हो गई थी कि उसका असर उनके काम पर भी दिखने लगा था।
परवीन अपनी स्थिति की वजह से कहीं भी किसी को भी कुछ भी बोल देती थी। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में भी बहुत कुछ कहा था। खबरों की मानें तो सिर्फ इसी वजह से उन्हें जीनत अमान से रिप्लेस करने का फैसला लिया गया था।
फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा सामने आया है। बता दें कि फिल्म में राखी ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था। दरअसल, राखी और अमजद खान के बीच एक सीन फिल्माना था। डायरेक्टर प्रकाश मेहता ने लोकेशन पर शूटिंग की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन राखी का कोई अता-पता नहीं था।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन मैनेजर ने कई बार राखी के घर किया लेकिन उनसे बात ही नहीं हो पा रही थी। उन दिनों अमजद खान काफी बिजी एक्टर थे और उनकी डेट बड़ी मुश्किल से मिल पाती थी। आखिरकार प्रकाश मेहरा ने मैनेजर को आखिर बार फोन करने को कहा और इस बार उन्होंने तय किया था कि अगर राखी फोन नहीं उठाती तो पैकअप किया जाएगा और दूसरे दिन किसी और हीरोइन के साथ शूटिंग होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरकार राखी ने फोन उठाया और मेहरा से उन्होंने बात की। उन्होंने तुरंत डायरेक्टर से कहा था- बेबी की तबीयत खराब थी सुबह से, तो फोन पर न आ सकी। बस अभी शूटिंग पर पहुंचती हूं।
बता दें कि लावारिस के सभी गाने हिट रहे लेकिन फिल्म में अमिताभ का गाना- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.. लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया। उस दौरान की बात करें तो कई फैमिली वाले तो इस गाने की वजह से फिल्म देखने तक नहीं गए थे। इतना ही नहीं इस गाने को देखकर पत्नी जया बच्चन भी पति पर खूब नाराज हुई थी।