- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड पर भारी पड़ा 2020, सलमान को आवाज देने वाले से ऋषि कपूर तक दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे
बॉलीवुड पर भारी पड़ा 2020, सलमान को आवाज देने वाले से ऋषि कपूर तक दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे
मुंबई. साल 2020 बेशक खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है, लेकिन ये इतिहास में जगह बना चुका है। इसे लोग कभी भुला नहीं सकते हैं। इस साल बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है। कोई कोरोना के कहर से तो कोई अपनी बीमारी से दुनिया को अलविदा कह गया। 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी सबसे मनहूस रहा। इस साल इंडस्ट्री ने अपने कई दिग्गज कलाकारों को खोया, जिनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है। साल के आखिरी में आइए जानते हैं, उन सितारों के बारे में जो दुनिया छोड़ गए...

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर ऋषि कपूर 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका निधन 30 अप्रैल को हुआ था। वो कैंसर की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे। कोरोना काल में अपनी बीमारी से लड़ नहीं पाए और परिवार को दुनिया में अकेला छोड़ गए।
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाना गाकर हिट हुए सिंगर एसपी सुब्रहमण्यम का 25 सितंबर को निधन हो गया था। उन्होंने चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली थी। उनकी उम्र 74 साल थी। एसपी को सलमान खान की आवाज बनने के लिए काफी जाना जाता था।
टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर आशीष रॉय ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली। उनकी दोनों किडनी खराब हो गईं थीं। अंतिम समय में उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उनके पास इलाज कराने के भी पैसे नहीं थे।
एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला शहर में स्थित उनके आवास में 12 नवंबर को मृत पाए गए थे। हालांकि, उनके मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
लेजेंड्री फिल्ममेकर बसु चैटर्जी ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस साल 4 जून को उन्होंने दुनिया से विदा लिया था।
एक्टर फराज खान का निधन 4 नवंबर को हुआ था। उनके निधन की जानकारी पूजा भट्ट ने ट्वीट करके दी थी। फराज सिर्फ 46 साल के थे। उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ 'मेहंदी' जैसी फिल्मों में काम किया था।
बी-टाउन में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को अपनी अंतिम सांस ली थी। ये भी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर एक्टर जगदीप जाफरी ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाने वाले जगदीप ने 9 जुलाई को हमें अलविदा कह दिया था।
सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में नजर आ चुके मोहित बघेल की मौत 23 साल की उम्र में हो गई थी। कैंसर से पीड़ित मोहित ने 23 मई को अपनी अंतिम सांस ली थी।
एक्टर और निर्देशक निशिकांत कामत लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 50 साल की उम्र में 17 अगस्त को अंतिम सांस ली थी।
एक्टर साई गुंडेवर का निधन भी इसी साल हुआ था। आमिर खान संग फिल्म 'पीके' में काम करने वाले साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। 10 मई को देश से दूर अमेरिका में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। साई ने फरहान की फिल्म 'रॉक ऑन' भी बेहतरीन काम किया था।
बॉलीवुड की मशहूर सरोज खान ने 3 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया था। अंतिम समय में उनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं थी। उन्होंने काम के लिए मदद की गुहार भी लगाई थी। हालांकि, फिर 3 जुलाई को उनकी हार्ट अटैक से निधन की खबर आई। वो 71 साल की थीं।
'केदारनाथ' और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, बाद में उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जिसे उनके निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।
म्यूजिक कंपोजर ने 1 जून को अपनी अंतिम सांस ली थी। 42 साल के वाजिद खान काफी समय से बीमार थे। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' का म्यूजिक कंपोज किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।