MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Year Ender 2022: पंचायत 2 से लेकर आश्रम 3 तक इस साल देखें गए सबसे ज्यादा ये 10 वेब सीरीज

Year Ender 2022: पंचायत 2 से लेकर आश्रम 3 तक इस साल देखें गए सबसे ज्यादा ये 10 वेब सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 (Year Ender 2022)  खत्म होने वाला है और नई उम्मीद और ऊर्जा के साथ नया साल दस्तक देने वाला है। ऐसे में मनोरंजन जगत से जुड़ी कुछ पुरानी चीजों को दोहराना जरूरी है। हम यहां 10 इंडियन वेब सीरीज (Top indian web series) बताने जा रहे हैं जो इस साल सबसे ज्यादा देखें गए। आश्रम 3 से लेकर पंचायत 2 तक वो वेब सीरीज है जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। अगर आप सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज में से किसी को मिस कर गए हैं तो नीचे दिए गए लिस्ट पर नजर डालकर देख सकते हैं...

4 Min read
Nitu Kumari
Published : Dec 13 2022, 03:40 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

पंचायत 2 (Panchayat 2 )
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और अन्य अभिनीत पंचायत 2 इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर आई थी। दूसरे सीज़न में, हम अभिषेक (जितेंद्र) को अपनी कैट परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ गांव की राजनीति में अधिक रुचि लेते हुए देखते हैं। पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी काफी पसंद किया गया। अब तीसरे पार्ट का इंतजार लोगों को है।

210

आश्रम 3 (Aashram 3)
बॉबी देओल, ईशा गुप्ता,अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार और अन्य अभिनीत आश्रम 3 को पहले की तरह इस बार भी काफी प्यार मिला। सीजन 3 की शुरुआत वहीं से हुई जहां सीजन 2 में छोड़ा गया था। यह सीरीज भी बाबा निराला के कारनामों के साथ जारी रहा। चौथा सीज़न आने वाला है। आश्रम एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

310

क्रिमिनल जस्टिस  अधूरा सच (Criminal Justice Adhura Sach )
क्रिमिनल जस्टिस अधुरा सच डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल एंथोलॉजी की तीसरा सीजन है। इस सीजन में एक युवा लड़की की हत्या पर कहानी आधारित है। सौतेले भाई पर जघन्य अपराध का आरोप है। पंकज त्रिपाठी ने श्वेता बसु प्रसाद, पूरब कोहली, स्वास्तिका मुखर्जी और अन्य लोगों के साथ एडवोकेट माधव मिश्रा की भूमिका निभाई है।

410

गुल्लक (Gullak 3) 
गुल्लक सीरीज बचपन की यादों में लेकर चला जाता है। इस साल इसका तीसरा पार्ट स्ट्रीम हुआ। सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले इस वेब सीरीज में  जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार अपनी भूमिका को फिर से पुनर्जीवित किया।  मध्यवर्गीय परिवार की समस्याओं से संबंधित सीरीज को लोगों ने काफी प्यार दिया। 

510

ह्यूमन ( Human )

ह्यूमन मेडिकल थ्रिलर है जिसमें  शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी  ने अहम भूमिका निभाई है। थ्रिलर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर  स्ट्रीम हुए इस सीरीज में मेडिकल घोटालों को दिखाया गया है। 

610

दहन (Dahan )
दहन एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सीरीज है ।16 सितंबर 2022 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ।इसमें टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, रोहन जोशी, राजेस तैलंग जैसे सितारे हैं। सीरीज का निर्देशन विक्रांत पवार ने किया है।

710

गिल्टी माइंड्स ( Guilty Minds)
अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुआ गिल्टी माइंड्स सीरीज को भी काफी पसंद किया गया।  श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा अभिनीत यह वेब सीरीज कानूनी ड्रामा पर आधारित हैं। जिसमें तीन वकील मित्रों की कहानी है जो एक दूसरे के विरोधी हैं। श्रिया पिलगांवकर कशफ की भूमिका में हैं जबकि वरुण दीपक की भूमिका में हैं। दोनों की अलग-अलग विचारधाराएं हैं। जहां कशफ अपनी दोस्त वंदना के साथ अपना लॉ सेंटर चलाती हैं, वहीं वरुण सबसे बड़ी लॉ फर्म में काम करता है। दोनों अक्सर एक दूसरे के सामने टकराते रहते हैं।

810

रॉकेट बॉयज़ (Rocket Boys )

रॉकेट बॉयज़ सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली बायोग्राफी सीरीज है। निखिल आडवाणी द्वारा बनाई गई इस वेब सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सबा आज़ाद समेत कई कलाकार दिखाई देंगे।  सीरीज डॉ होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। साल 2022 में इसके दो सीजन सामने आए। एक फरवरी में दूसरा अगस्त में। लोगों को यह सीरीज काफी पसंद आई।

910

मिसमैच 2 (Mismatched 2 )
मिसमैच 2 अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हुआ। प्राजक्ता कोहली, रोहित सराफ, विहान सम्राट अभिनित इस  वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया। इस सीजन में 8 एपिसोड हैं। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज की लिस्ट में यह भी शुमार है। बेमेल डिंपल और ऋषि के नए रिलेशनशिप को इसमें आगे बढ़ते देखा जा सकता है।

1010

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness )

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेसको इस साल लोगों ने काफी पसंद किया। इस वेब सीरीज में अजय देवगन, राशि खन्ना और ईशा देओल नजर आए।इस थ्रिलर वेब सीरीज को ब्रिटिश सीरीज लूथर का रीमेक कहा गया। रुद्र डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। इस सीरीज में अजय देवगन डीसीपी रुद्रवीर प्रताप सिंह की भूमिका में दिखाई दिए।

About the Author

NK
Nitu Kumari
नीतू कुमारी। इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 13 साल से अधिक का अनुभव। नवंबर 2021 से एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर लाइफ स्टाइल बीट देख रही हैं। इन्होंने मास कम्युनिकेशन में एमए किया हुआ है। एंटरटेनमेंट, पॉलिटिकल, सोशल और वूमेन इंटरेस्ट की स्टोरी पर इनकी रुचि है। इनसे nitu.kumari@asianetnews.in पर संपर्क किया जा सकता है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved