- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Year Ender 2022 : सुपरहिट गानों का रीमिक्स बनाकर कर दिया कबाड़ा, ओरिजिनल सिंगर ने कहा- गाने को बना दिया फालतू
Year Ender 2022 : सुपरहिट गानों का रीमिक्स बनाकर कर दिया कबाड़ा, ओरिजिनल सिंगर ने कहा- गाने को बना दिया फालतू
एंटरटेनमेंट डेस्क, Year Ender 2022 : हिंदुस्तानियों के रग-रग में संगीत बसता है। हमारी हर खुशी, त्यौहार और आयोजनों में संगीत जरुर शामिल होता है । ये देश अपने संगीत की विधा में बहुत समृध्द है। बदलते दौर में हर फील्ड में नयापन आया है, म्यूजिक इससे अछूता नहीं रहा है। बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक सबसे अहम होता है। फिल्म पुरानी होने के बावजूद गाने हमेशा सुने जाते हैं। हालांकि ये सदाबहार गाने अब नए रुप-रंग में रीमिक्स के जरिए परोसे जा रहे हैं। देखें इस साल कौन से ऐसे गाने हैं जिसने रिएक्रिएशन के नाम पर ओरिजनल सांग का कबाड़ा कर दिया...
- FB
- TW
- Linkdin
इस साल कई रीमिक्स गानों को दर्शकों के बीच परोसा गया, ज्यादातर सांग में तेज़ म्यूजिक बीट का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद कर दिया गया। आप जैसा कोई- एन एक्शन हीरो, गलियां रिटर्न्स- एक विलेन रिटर्न्स,'मैंने पायल है छनकाई' , 'कोका 2.0', दुपट्टा तेरा सतरंग दा- जुगजग जियो, 'जेदा नशा' जैसे गानों को इस साल रीमिक्स के तौर पर पेश किया गया, फाल्गुनी पाठक ने अपने गाने के रिमिक्स वर्जन पर नेहा कक्कड़ को नसीहत भी दी है।
गलियां रिटर्न्स- एक विलेन रिटर्न्स
एक विलेन फिल्म का गाना गलियां बेहद फेमस हुआ था। वहीं जब एक विलेन रिटर्न्स फिल्म आई तो यही गाना गलियां रिटर्न्स के रुप में पेश किया गया, फैंस का कहना है कि रीमिक्स सांग में ओरजिनल गाने की आत्मा को ही मार दिया गया है ।
आप जैसा कोई- एन एक्शन हीरो
'एन एक्शन हीरो' का सांग 'आप जैसा कोई' इस साल रिलीज हुआ है। रीमेक्स सांग को मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान खुराना पर फिल्माया गया था । इससे पहले ‘कुर्बानी’ फिल्म के इस गाने को जीनत अमान पर फिल्माया गया था। इसे नाजिया हसन ने अपनी आवाज़ दी थी।
मैंने पायल है छनकाई रीमिक्स
फाल्गुनी पाठक का गाना 'मैंने पायल है छनकाई' एक समय सुपरहिट हुआ था। नेहा कक्कड़ ने इसका रीमिक्स वर्जन पेश किया था, इसके बाद सिंगर नेहा कक्कड़ को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया गया । वहीं फाल्गुनी पाठक ने तो उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रीमिक्स गाना एकदम फालतू है।
कोका 2.0- लाइगर
साल 2022 में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, इसमें उनकी को- एक्ट्रेस अनन्या पांडे थी। इसमें 'कोका 2.0' गाने को रीमिक्स करके इस्तेमाल किया गया था। फिल्म भी फ्लॉप हो गई, वहीं ये गाना भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
दुपट्टा तेरा सतरंग दा- जुगजग जियो
‘दुपट्टा’ पंजाबी सांग ‘दुपट्टा तेरा सतरंग दा’ का रीमिक्स किया गया सांग है। नए गाने में श्रेया शर्मा की आवाज़ है। वहीं इसमें वो फील लोगों को नज़र नहीं आई जो इसके ओरिजनल वर्जन में थी। वहीं फिल्म मेकर को रीमिक्स गाने ‘नच पंजाबन’ के लिए भी जमकर ट्रोल किया गया है।
जेदा नशा- एन एक्शन हीरो
'एन एक्शन हीरो' का एक और सांग 'जेदा नशा' भी रीमिक्स कर पेश किया गया है। आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही पर पिक्चराइज किए इस गाने के रीमिक्स वर्जन को अमर जलाल और आईपी सिंह ने तैयार किया है। इस गाने को भी लोगों ने नकार दिया है।
क्या बात है- गोविंदा नाम मेरा
‘क्या बात है’ हार्डी संधू के बेहद चर्चित सांग है, इसे रिक्रिएट करते हुए 'क्या बात है 2.0' रिलीज किया गया है। करन जौहर की मूवी ‘गोविंदा नाम मेरा’ में इस गाने में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। इसे भी बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।