- Home
- Business
- Money News
- कभी स्कूटर से चलने वाला ये कारोबारी अब करोड़ों की कार और हवाई जहाज से करता है यात्रा
कभी स्कूटर से चलने वाला ये कारोबारी अब करोड़ों की कार और हवाई जहाज से करता है यात्रा
| Published : Oct 26 2019, 11:36 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 03:15 PM IST
कभी स्कूटर से चलने वाला ये कारोबारी अब करोड़ों की कार और हवाई जहाज से करता है यात्रा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अडाणी के पास एक चॉपर है जिससे वे अपने घर के पीछे स्थित कर्णावती क्लब से एयरपोर्ट जाते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर उनके दो प्राइवेट जेट भी पार्क रहते हैं। आपको बता दें कि अडाणी ने अपने घर के ऊपर हैलीपैड भी बनवा रखा है। (फाइल फोटो)
25
आठ सीटों वाली दो विचक्राफ्ट जेट के अलावा गौतम अडाणी के पास अगुस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू139 है, जो 15 साटों वाला डबल इंजन हैलीकॉप्टर है उनके बेड़े में शामिल है। (फाइल फोटो)
35
अडाणी के पास कई लक्जरी कारों का कलेक्शन है जिसमें उनकी फेवरेट रेड फरारी कार भी शामिल है। (फाइल फोटो)
45
अडाणी ग्रुप का कारोबार कोल माइनिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, सोलर ऊर्जा, रियल स्टेट, पॉवर ट्रांसमिशन और हाऊसिंग क्षेत्र में मुख्य रुप से फैला हुए है। कभी स्कुटर से चलने वाले अडाणी के पास कार, जेट और हैलीकॉप्टर्स का बड़ा कलेक्शन है।
55
गौतम अडाणी के पास मुंद्रा पोर्ट पर करीब दर्जन भर पानी वाले जहाज हैं। (फाइल फोटो)