- Home
- Business
- Money News
- भाई आकाश बहन ईशा के बाद मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे भी कारोबार में, 25 साल की उम्र में संभालेंगे ये काम
भाई आकाश बहन ईशा के बाद मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे भी कारोबार में, 25 साल की उम्र में संभालेंगे ये काम
बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलांयस के बिजनेस में अहम जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि अनंत के बड़े भाई आकाश और बहन ईशा अंबानी पहले से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में अलग-अलग भूमिका निभा रहे हैं। साल 2014 में ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस के टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। अब अनंत अंबानी को जियो प्लेटफॉर्म का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित की गई राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के एक सप्ताह पहले अनंत अंबानी को यह जिम्मेदारी दी गई।
- FB
- TW
- Linkdin
जियो में हो रहा काफी निवेश
अनंत अंबानी को जियो प्लेटफॉर्म में ऐसे समय में अहम जिम्मेदारी दी गई है , जब कपंनी में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अमेरिका की इक्विटी फर्म केकेआर ने जियो में 1.5 अरब डॉलर (करीब 11,367 करोड़ रुपए) के निवेश की घोषणा की गई है। खबरों के मुताबिक, केकेआर जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
फेसबुक खरीद चुका है 9.99 फीसदी हिस्सेदारी
इसके पहले रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक, जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक और विस्टा इक्विटी द्वारा निवेश की घोषणा की जा चुकी है। फेसबुक ने जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपए) का निवेश कर रहा है।
जियो बन रही है डिजिटल कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो को सिर्फ टेलिकॉम ऑपरेटर नहीं, बल्कि एक डिजिटल कंपनी के रूप में विकसित करने जा रही है। रिलंयास जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके बाद टेलिकॉम सेक्टर में कीमतों और डाटा को लेकर ऐसा कॉम्पिटीशन शुरू हुआ कि ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियों का कारोबार सिमट गया।
पिता और मां के साथ आकाश
मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में मां-पिता के साथ दर्शन करने के लिए गए आकाश अंबानी।
आईपीएल में आते रहे हैं नजर
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मैचों में अपनी मां नीता अंबानी के साथ नजर आते रहे हैं। गुजरात के जामनगर रिफाइनरी में सोशल और फाउंडेशन वर्क के लिए भी उन्हें जाना जाता है।
अनंत अंबानी से बड़ी उम्मीदें
एडिशनल डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली स्पीच में अनंत अंबानी ने कहा- रिलायंस मेरी जान है। वे अपने दादा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की बर्थ एनिवर्सरी पर बोल रहे थे। अनंत अंबानी का ज्यादातर समय गुजरात के जामनगर में बीता है। उनकी शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई। 2017 में उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया।