- Home
- Business
- Money News
- जाता हुआ साल अंबानी फैमिली को दे गया खुशियों की सौगात, पोते के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर हो रही वायरल
जाता हुआ साल अंबानी फैमिली को दे गया खुशियों की सौगात, पोते के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर हो रही वायरल
बिजनेस डेस्क। यह साल अंबानी फैमिली को खुशियों की नई सौगात देकर जा रहा है। इस पूरे साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को जहां बिजनेस में लगातार सफलता मिलती रही, वहीं साल के आखिरी महीने में उन्हें पौत्र रत्न की प्राप्ति हो गई। 10 दिसंबर, गुरुवार को आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने बेटे को जन्म दिया। आकाश अंबानी और देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी। अंबानी फैमिली के स्पोक्सपर्सन ने नीता और मुकेश अंबानी के दादा-दादी बनने के बारे में जानकारी दी। मुकेश अंबानी को नवजात पोते को गोद में लिए देखा गया। पोते के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर देखते-देखते मीडिया में वायरल हो गई। देश-विदेश से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली अभी पूरी तरह से जश्न में डूबी हुई है। नीता अंबानी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं, वहीं परदादी बन जाने पर कोकिलाबेन अंबानी की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है।
111

इस साल मुकेश अंबानी ने अपने औद्योगिक साम्राज्य का काफी विस्तार किया। रिलांयस जियो जहां टेलिकम्युनिकेशन के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी, वहीं उन्होंने रिटेल के क्षेत्र में भी कारोबार को काफी आगे बढ़ाया। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी तरह से कर्जमुक्त हो गई। ऐसे में, साल के अंत में नए वारिस का आना सबसे बड़ी खुशी की बात हुई।
211
दादा बन जाने के बाद मुकेश अंबानी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, वहीं नीता अंबानी भी दादी बन कर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। अंबानी फैमिली का हर कोई जश्न में डूबा है।
311
धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी परदादी बन कर बेहद खुश हैं।
411
मां बनना किसी भी स्त्री के जीवन में एक खास मौका होता है। पहली बार मां और पिता बन कर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी बेहद खुश हैं।
511
आकाश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स का कामकाज देखते हैं। जियो के एक इवेंट के दौरान आकाश अंबानी अपने पेरेन्ट्स नीता और मुकेश अंबानी के साथ।
611
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की जोड़ी एक परफेक्ट जोड़ी मानी जाती है। दोनों ही बचपन से दोस्त रहे हैं और स्कूली पढ़ाई साथ पूरी की है।
711
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। इस आयोजन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां जुटी थीं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता नीता और मुकेश अंबानी के साथ।
811
बचपन के दोस्त श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की बचपन की दोस्ती युवा होने तक बनी रही और इसके बाद उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया। यह दोनों की बेहद रोमांटिक तस्वीर है।
911
श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत हैं। वे अपने पिता के व्यवसाय के साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं। उन्होंने इसके लिए रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन बनाया है। इसके अलावा कनेक्टफॉर नाम की संस्था के जरिए वे सोशल वेलफेयर के काम करती हैं।
1011
श्लोका मेहता चमक-दमक वाली पार्टियों से दूर ही रहती हैं। लेकिन उन्हें अपने पति आकाश अंबानी के साथ वक्त बिताना काफी पसंद है। वे अक्सर आकाश अंबानी के साथ आउटिंग पर जाया करती हैं।
1111
मुकेश अंबानी की फैमिली में अक्सर कई तरह के फंक्शन होते रहते हैं। अंबानी फैमिली में सबों को फूलों की सजावट काफी पसंद है। ऐसे ही एक मौके पर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता। इस तस्वीर में श्लोका मेहता गॉर्जियस दिख रही हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos