- Home
- Business
- Money News
- जैक मा ही नहीं, चीन से रातों-रात गायब हो चुके हैं कई बिजनेसमैन, अलीबाबा को हुआ 20 लाख Cr. का नुकसान
जैक मा ही नहीं, चीन से रातों-रात गायब हो चुके हैं कई बिजनेसमैन, अलीबाबा को हुआ 20 लाख Cr. का नुकसान
| Published : Jan 04 2021, 03:52 PM IST / Updated: Jan 04 2021, 04:13 PM IST
जैक मा ही नहीं, चीन से रातों-रात गायब हो चुके हैं कई बिजनेसमैन, अलीबाबा को हुआ 20 लाख Cr. का नुकसान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
रिपोर्ट के मुताबिक, जैक मा के गायब हो जाने से ऐसा लग रहा है कि वे मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। चीन में एकाधिकारवादी नीतियां अपनाने के आरोप को लेकर अलीबाबा और दूसरी कंपनियों पर भी कार्रवाई चल रही है।
27
बताया जाता है कि चीन में अमीर लोगों और उद्योगपतियों के गायब होने की ये बातें नई नहीं हैं। पहले भी ऐसा होता रहा है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 से 2017 के बीच चीन से कई अरबपति गायब हो गए थे।
37
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 से 2017 के बीच में गायब हुए अमीर उद्योगपति दोबारा वापस नहीं आए। यह बताया गया कि इन अरबपति उद्योगपतियों के गायब होने के पीछे इनकी पत्नियों, प्रेमिकाओं और व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों का हाथ था। वहीं, गायब हुए कुछ अमीर जब वापस आए तो उन्होंने कहा कि वे सरकारी अधिकारियों की मदद कर रहे थे।
47
बता दें कि नवंबर 2020 में जैक मा ने चीन के रेग्युलेटर्स और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी। इसके बाद चीन के अधिकारियों ने उनकी कंपनी एंट ग्रुप के आइपीओ को स्थगित कर दिया था।
57
पिछले हफ्ते चीन की सरकारी एजेंसियों ने कहा था कि वे जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के खिलाफ एंटी ट्रस्ट जांच शुरू करने जा रहे हैं। यह जांच एंटी मोनोपोली प्रैक्टिसेस (Anti-Monopoly Practices) कानूनों के तहत हो रही है।
67
जैक मा की कंपनियों अलीबाबा और एंट ग्रुप के खिलाफ एंटीट्रस्ट स्क्रूटिनी शुरू होने के बाद अलीबाबा के स्टॉक्स में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि चीनी रेग्युलेटर्स की जांच और कार्रवाई की वजह से अक्टूबर से लेकर अब तक जैक मा की कंपनी को 270 बिलियन डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हो चुका है।
77
चीन के सेंट्रल बैंक ने जैक मा के एंट ग्रुप को अपने कारोबार में सुधार करने का आदेश जारी किया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (People's Bank of China) ने एंट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव्स को समन भी जारी किया है। जैक मा की गैरमौजूदगी को चीन की सरकार की इन कार्रवाइयों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।