- Home
- Business
- Money News
- Kung Fu के शौकीन अलीबाबा के फाउंडर जैक मा फिल्म में भी कर चुके हैं काम, देखें PHOTOS
Kung Fu के शौकीन अलीबाबा के फाउंडर जैक मा फिल्म में भी कर चुके हैं काम, देखें PHOTOS
बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जैक मा चीन के सबसे धनी कारोबारी हैं। कहा जा रहा है कि जैक मा के अलीबाबा का एफलिएटेड एंट ग्रुप (ANT Group) यह आईपीओ लाने जा रहा है, जो सऊदी अरामको सहित दुनिया की कई फाइनेंशियल कंपनियों को पीछे छोड़ देगा। यह आईपीओ 35 अरब डॉलर (करीब 2.56 लाख करोड़ रुपए) का होगा। जैक मा दुनिया के सबसे धनी कारोबारियों में अपना स्थान रखने के साथ चीन के ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट कुंग फू (Kung Fu) के भी शौकीन हैं। इसके अलावा उन्हें रॉक म्यूजिक और डांस का भी शौक है। अपनी कंपनी के फंक्शन्स में वे परफॉर्म भी करते हैं। उनकी कंपनी ने कुंग फू (Kung Fu) पर बेस्ड एक फिल्म का भी प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में जैक मा ने अहम भूमिका निभाई है। 20 मिनट की इस बेहद पॉपुलर फिल्म को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन देखा है। यह फिल्म 2017 में ही आई थी। देखें जैक मा की कुछ खास तस्वीरें।

कुंग फू पर बनी शॉर्ट फिल्म के एक सीन में जैक मा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म चीन के युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई। जैक मा चीन के युवाओं के रोल मॉडल हैं।
जैक मा को इस तस्वीर में पहचान पाना मुश्किल है। लेकिन विग पहन कर इस खास स्टाइल में जैक मा ही परफॉर्म कर रहे हैं।
अलीबाबा कंपनी के समय-समय पर कई तरह के फंक्शन होते हैं। ऐसे मौकों पर जैक मा रॉक स्टार की भूमिक में नजर आते हैं। इससे कंपनी में भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है।
कंपनी के स्टाफ के बीच कुंग फू का एक एक्शन दिखाते हुए जैक मा। कुंग फू ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट है, जो आज भी चीन और जापान जैसे देशों में काफी पॉपुलर है।
अलीबाबा के एक कार्यक्रम में भागीदारी करते जैक मा। जैक मा की खासियत है कि ले कंपनी के हर स्तर के स्टाफ से घुल-मिल जाते हैं। वे अपने स्टाफ का काफी ख्याल रखते हैं। इससे कंपनी में वे काफी पॉपुलर हैं।
जैक मा ने अपनी कंपनी के स्टाफ को कई तरह की सुविधाएं दे रखी हैं। अगर किसी स्टाफ की शादी होती है, तो कंपनी में इस मौके पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इसमें स्टाफ आपस में एक-दूसरे से मिल कर खुशियां मनाते हैं।
कुंग फू पर बनी शॉर्ट फिल्म के एक सीन में जैक मा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म चीन के युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुई। जैक मा चीन के युवाओं के रोल मॉडल हैं।
कुंग फू पर बनी फिल्म के एक सीन में जैक मा। इस शॉर्ट फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।
जैक मा पिछले दशकों के दौरान चीन ही नहीं, दुनिया के सबसे सफल बिजनेसमैन में शामिल हो गए थे। ई- कॉमर्स के साथ इन्होंने बिजनेस के कई नए मॉडल विकसित किए, जिसे दुनिया भर में अपनाया गया। कंपनी की वर्षगांठ पर संबोधित करते हुए जैक मा।
अलीबाबा के एक प्रोग्राम में खास वेश-भूषा में जैक मा मंच पर दिखाई दे रहे हैं। चीन की ट्रेडिशनल पोशाक में और दूसरे लोग भी इस फंक्शन में दिखाई पड़ रहे हैं।
अलीबाबा कंपनी में स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए खास मौकों पर कई तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं। जैक मा व्यक्तिगत तौर पर इसमें दिलचस्पी लेते हैं। इस डांस प्रोग्राम में ज्यादातर महिला स्टाफ ने चेहरे पर इमोजी लगा रखी है।
रॉक डांस और म्यूजिक जैक मा के बेहद पसंद है। वेस्टर्न म्यूजिक और डांस के वे शौकीन हैं और इसमें महारथ भी रखते हैं। कंपनी के एक इवेंट में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जैक मा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News