- Home
- Business
- Money News
- इंतजार हुआ खत्म, आ गई Amazon की ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2021', 1000 नए प्रोडक्ट मिलेंगे
इंतजार हुआ खत्म, आ गई Amazon की ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2021', 1000 नए प्रोडक्ट मिलेंगे
- FB
- TW
- Linkdin
4 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी सेल
कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार The Great Indian Festival- 2021 इस बार 4 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। ये सेल पूरे महीने चलेगी। दिवाली के पहले Amazon की ओर से इस फेस्टिव सेल का आयोजन हर बार किया जाता है।
हजारों नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी
The Great Indian Festival- 2021 में एपल (apple), बोट (boat), सैमसंग (Samsung), वनप्लस (oneplus), शाओमी (xiaomi), सोनी (sony), लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, प्रेस्टीज, यूरेका फोर्ब्स, बॉश, पिजन, बजाटेकज, बिग मसल्स, लक्मे, मेबलिन, फॉरेस्ट इसेंशियल्स, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, हैसब्रो, फनस्कूल, फिलिप्स, वेगा बीबा, एलन सॉली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टर, सहित 1000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।
ये ग्राहक एक दिन पहले कर सकते हैं शॉपिंग
Amazon इंडिया ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। इस सेल की शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी। वहीं Amazon प्राइम मेंबर्स ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के एक दिन पहले ही ऑफर के साथ शॉपिंग कर सकेंगे। प्राइम मेंबर्स को एडिशनल कैशबैक और एक्सटेंडेड नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी दिया जाएगा।
बिजनेस कस्टमर्स को भी दिया जाएगा लाभ
वहीं भारत में Amazon बिजनेस कस्टमर्स को रेगुलर शॉपिंग या क्लाइंट और एम्पलाइज के लिए कॉर्पोरेट गिफ्ट्स लेने पर ऑफर्स, बल्क डिस्काउंट्स, फेस्टिव ऑफर्स, कैशबैक और रिवॉर्ड दिए जाएंगे।
28% ज्यादा बचत करने का मौका
कैनन, गोदरेज, एचपी, लेनोवो, कैसियो और यूरेका फोर्ब्स जैसे शीर्ष ब्रांडों से लैपटॉप, प्रिंटर, नेटवर्किंग डिवाइस, ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक्स और वैक्यूम क्लीनर जैसी कैटेगरी में सभी लेनदेन पर जीएसटी इनवॉइस के साथ 28% ज्यादा बचत करने का मौका दिया जाएगा।
Amazon शुरु कर रहा हिंदी में वॉयस शॉपिंग
Amazon वॉयस शॉपिंग एक्सपीरिएंस को आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर हिंदी में लॉन्च करेगा। ई-कॉमर्स कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ग्राहक एमेजॉन डॉट इन पर मराठी और बंगाली में वेबसाइट पर सर्चिंग कर पाएंगे। बता दें कि हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में इस सर्विस का उपयोग यूजर्स पहले से ही कर रहे हैं।
टच प्वाइंट पर नेविगेट कर पाएंगे कस्टमर
इसके साथ ग्राहक कई सारे टच प्वाइंट पर नेविगेट कर पाएंगे। इसमें ऐमजॉन.इन, एंड्रॉयड एप, सर्च फॉर प्रोडक्ट्स और अपने काट में आइटम्स को ऐड करना शामिल होगा। ग्राहकों को ये सुविधा हिंदी या इंग्लिश में मिलेगी। जून 2020 से ही ऐमजॉन ने सेलर रजिस्ट्रेशन और अकाउंट मैनेजमेंट सर्विसेज को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मराठी, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में शुरू किया है।
यह भी पढ़ें-MeToo में फंसे..सिक्का उछाल करते फैसला, CM के लिए हाथी की सवारी, ऐसे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री के विवाद