- Home
- Business
- Money News
- नीता को दुनिया की इस लिस्ट में मिली जगह, पत्नी पर गर्व कर रहे होंगे मुकेश अंबानी
नीता को दुनिया की इस लिस्ट में मिली जगह, पत्नी पर गर्व कर रहे होंगे मुकेश अंबानी
बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन 'टाउन एंड कंट्री' ने साल 2020 के टॉप समाजसेवियों में स्थान दिया है। उनके साथ रिलायंस फाउंडेशन को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। नीता अंबानी लंबे समय से रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से समाज सेवा के कामों में लगी हुई हैं। बता दें कि मैगजीन द्वारा जारी की गई समाजसेवियों की लिस्ट में भारत से सिर्फ उन्हें ही शामिल किया गया है।

कोरोना महामारी में किया राहत का काम
नीता अंबानी को कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान समाज के गरीब तबकों के लिए राहत की योजनाएं चलाने, गरीबों और मजदूरों को भोजन मुहैया कराने, उन्हें आर्थिक मदद देने और देश का पहला कोविड-19 अस्पताल बनवाने में सहयोग करने के लिए दुनिया के प्रमुख समाजसेवियों की लिस्ट में जगह दी गई।
क्या लिखा मैगजीन ने
मैगजीन ने लिखा कि कोविड महामारी और लॉकडाउन के दौरान नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के जरिए लाखों फ्रंटलाइन वर्कर्स और गरीब लोगों को खाना खिलाया। मैगजीन ने लिखा कि उन्होंने जरूरतमंदों के बीच मास्क बंटवाए और देश के आपातकालीन कोष में 7.2 करोड़ डॉलर का दान दिया। इसके अलावा, उन्होंने भारत का पहला कोविड-19 अस्पताल बनवाने में भी आर्थिक मदद की।
ये सेलिब्रिटीज भी हैं लिस्ट में शामिल
अमेरिकी मैगजीन द्वारा समाजसेवियों की जारी की गई लिस्ट में कई सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन भी शामिल हैं। इनमें टिम कुक, ओपरा विन्फ्रे, लॉरेन पॉवेल जॉब्स, लॉडर फैमिली, डी. वर्साचे, माइकल ब्लूमबर्ग, लियानार्डो डी कैप्रियों के अलावा और भी हस्तियां हैं।
क्या कहा नीता अंबानी ने
इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि हम हमेशा किसी भी तरह के संकट में लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहेंगे। रिलायंस फाउंडेशन की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की गई थी। नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वर्षों से किसी भी तरह का संकट आने पर उससे निपटने और लोगों की सहायता करने के लिए नेटवर्क बनाया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल रही है।
मैगजीन का साल में एक इश्यू समाजसेवियों के लिए
'टाउन एंड कंट्री' अमेरिका की पॉपुलर लाइफस्टाइल मैगजीन है। साल में इसका एक इश्यू खास तौर पर दुनिया भर के समाजासेवियों के लिए समर्पित होता है। इसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने काम से जरूरतमंद और संकट में पड़े लोगों को मदद दी हो और अपनी प्रतिबद्धता से दुनिया पर एक छाप छोड़ी हो। मैजगीन ने लिखा है कि इस बार समाजसेवियों की सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कोविड संकट के दौरान लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई हैं।
अंबानी फैमिली के लिए नीता की उपलब्धि दोहरी खुशी के मौके की तरह है। हाल ही में मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की टॉप टेन लिस्ट में फिर से जगह बनाने में कामयाब हुए थे।
इतना ही नहीं अंबानी परिवार की कंपनी मार्केट कैप के मामले में देश सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के बेंचमार्क से ऊपर चला गया।
ये अंबानी परिवार के लिए खुशियों वाला दौर है। मार्केट कैप के मामले में अंबानी परिवार की कंपनी अब देश की सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले दिनों मुकेश अंबानी ने अनाउंस किया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब कर्जमुक्त कंपनी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News