फॉक्सवैगन बीटल के पार्ट से बनी मिनी बाइक, हर तरफ हो रही है इसकी चर्चा
अलग तरह के मॉडल और शेप की वजह से सोशल मीडिया में इसके बार में खूब बात की जा रही है।
14

बिजनेस डेस्क। इंटरनेट पर फिलहाल एक बाइक की जबरदस्त चर्चा है। दरअसल, ये मिनी बाइक है जिसे फॉक्सवैगन बीटल के पार्ट से दो रेट्रो मिनी बाइक को तैयार किया गया है। डिजाइनर ने इसे फॉक्सपॉड का नाम दिया है।
24
अलग तरह के मॉडल और शेप की वजह से सोशल मीडिया में इसके बार में खूब बात की जा रही है।
34
बाइक में फॉक्सवैगन का 79 सीसी इंजन है। इसका फ्रेम बीटल टाइप वन के फ्रेंडर्स से बनाया गया है। मिनी बाइक्स को तैयार करने का मकसद बीटल को ट्रिब्यूट देना है।
44
मिनी बाइक वन सीटर है। ये राउंड शेप में है। सामने की ओर हेड लाइट है। बाइक का हैंडल 90 के दशक के बाईसिकल की तरह है। मिनी बाइक के दोनों मॉडल ग्रीन और पोस्टल ब्लू कलर में हैं। (साभार: ब्रैंट वॉटर)
Latest Videos