- Home
- Business
- Money News
- कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की हो गई है ऐसी हालत, प्राइवेट जेट के 'किराए' से कमाएंगे पैसे
कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की हो गई है ऐसी हालत, प्राइवेट जेट के 'किराए' से कमाएंगे पैसे
नई दिल्ली. देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और बिलेनियर अनिल अंबानी कर्ज में डूब गए हैं। व्यापार में मंदी और भारी कर्ज तले दबे कारोबारी अनिल अंबानी ने इससे उबरने के लिए अपने खर्च में कटौती करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं अंबानी ने कर्ज उतारने के लिए अपनी पसंद की चीजें और कीमती सामान बेचना शुरू कर दिया है। ये विमान काफी लंबा और शाही है इसकी खूबियां आज हम आपको बताएंगे............
16

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक अंबानी कर्ज में ऐसे डूबे हैं कि वह अपना एक लग्जरी विमान किराए पर देने की योजना बनाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि, अंबानी की रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल्स ने अपने तीन बिजनेस जेट्स में से एक 13 सीट वीले ग्लोबल-5000 को बेंगलुरु में एक वैश्विक चार्टर कंपनी को किराए पर देने के लिए रिलीज कर दिया है।
26
जानकारी में कहा गया कि, अंबानी को यह विमान बहुत पसंद है, वह अपनी अधिकतर यात्राएं इसी लग्जरी विमान से करते हैं। हालांकि उनकी कंपनी रिलायंस ट्रांसपोर्ट के पास अन्य दो विमान और एक हेलीकॉप्टर भी है।
36
रिलायांस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस जेट है। इसमें बोर्ड रूम, एग्जीक्यूटिव ऑफिस और प्राइवेट बेडरूम मौजूद हैं।
46
ये जेट टू रोल्स रॉयस डचलैंड के BR710A2-20 टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित है। विमान में 51,000 फीट की सीलिंग बनी है।
56
यह इतना लंबा लग्जरी जेट है कि 13 लोगों के साथ बैठकर अंबानी इसमें असानी से एक बोर्ड मीटिंग कर सकते हैं।
66
बॉम्बार्डियर की स्पीड सीमा अधिकतम 12,000 किमी दी गई है। इसके अलावा उनके पास फॉलकन 2000 और फॉलकन 7X जेट भी हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos