- Home
- Business
- Money News
- बेहद ही खूबसूरत हैं Google के CEO की वाइफ, इस तरह शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बेहद ही खूबसूरत हैं Google के CEO की वाइफ, इस तरह शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बिजनेस डेस्क : भारत के रहने वाले सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अल्फाबेट और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। सामान्य से दिखने वाले सुंदर गूगल के लिए वो बेशकीमती हीरा है, जिसके लिए कंपनी हर महीने करोड़ों रुपए देने को भी तैयार है। पिचाई दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। लेकिन वह एक आम आदमी की तरह ही अपनी जिंदगी जीते हैं। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोस्ती से शुरू हुई सुंदर और अंजलि (Anjali Pichai) की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और उन्होंने हर एक कदम पर एक-दूसरे का साथ निभाया। आज हम आपको बताते हैं, IIT खड़गपुर से अमेरिका तक का दोनों का सफर...
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं सुंदर पिचाई
चेन्नई में 1972 में जन्में सुंदराजन को आज पूरी दुनिया सुंदर पिचाई के नाम से जानती हैं। उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी, खड़गपुर से ली है। उन्होंने अपने बैच में सिल्वर मेडल भी हासिल किया था। इसके बाद वह मास्टर डिग्री के लिए वह स्टैनफोर्ड चले गए। साल 2019 में ही Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने Google की पैरेंट कंपनी Alphabet की बागडोर संभाली है। आज वह दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीइओ हैं, उन्हें 2,144.53 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
कौन हैं अंजली पिचाई
अंजलि पिचाई (पहले अंजलि हरयानी) का जन्म 11 जनवरी 1971 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। साधारण से ब्राह्मण परिवार में जन्मीं अंजलि की शुरुआती पढ़ाई कोटा में ही हुई थी। इसके बाद उन्होंने भी अपनी बैचलर डिग्री आईआईटी, खड़गपुर से ली है।
ऐसे हुई सुंदर-अंजलि की मुलाकात
सुंदर पिचाई और पत्नी अंजलि की मुलाकात IIT खड़गपुर में हुई। दोनों एक ही क्लास पढ़ा करते थे। दोनों पहले दोस्त थे। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत बढ़ी और दोनों को एक-दूसरे के साथ रहना, बात करना अच्छा लगने लगा।
इस तरह छुप-छुपकर मिलते थे सुंदर-अंजलि
एक इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में कॉल करना बेहद मुश्किल हुआ करता था, 'मैं अंजलि के होस्टल के बाहर जाता और सामने टहल रही किसी भी लड़की से उसे बुलाने को कहता, तब वो जोर से बोलती कि - अंजलि, सुंदर आया है।'
इस तरह किया प्रपोज
सुंदर पिचाई और अंजलि जब मेटालर्जी में इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में थे, तो सुंदर ने अंजलि को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने जवाब हां में दिया।
6 महीने तक नहीं हुई बात
बैचलर डिग्री लेने के बाद सुंदर मास्टर्स डिग्री करने के लिए यूएस चले गए। उस दौरान उनके पास इतने पैसे नहीं थे, कि वह इंटरनेशल कॉल कर अंजलि से बात कर सकें। इस कारण उन दोनों के बीच 6 महीने तक बात नहीं हो पाती थी। लेकिन इससे उनके रिश्ते में दरार नहीं आई। कुछ समय में अंजलि भी सुंदर के पास यूएस पहुंच गईं।
शादी के लिए घर वालों को किया तैयार
अंजलि ने ऐसे समय सुंदर का साथ दिया, जब कोई बड़ी हस्ती नहीं थे। वह एक साधारण परिवार से आने वाले एक साधार से लड़के थे। जब उनकी पहली नौकरी लगी, तो दोनों ने अपने घरवालों से शादी की बात की और उन्होंने भी शादी के लिए हां कर दिया।
पिचाई की सफलता के पीछे हैं अंजलि का हाथ
गूगल कंपनी ज्वाइन करने के बाद उनके काम को देखते हुए ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने उन्हें बड़े ऑफर दिए, लेकिन अंजलि ने सुंदर को गूगल में ही रहने का सुझाव दिया। आज सुंदर पिचाई जो हैं, इसका श्रेय वह अपनी पत्नी को देते हैं।
2 बच्चों के पेरेंट्स हैं सुंदर-अंजलि
शादी के कुछ साल बाद ही उनके घर पहले बेटी और फिर बेटे का जन्म हुआ। उनकी एक बेटी का नाम काव्या और एक बेटा है जिसका नाम किरण हैं।
बेहत सिंपल हैं पिचाई
इतना पैसा कमाने के बाद भी वो बहुत साधारण जिंदगी जीते हैं। हालांकि वह हमेशा ही एक अच्छी मॉर्निंग रूटीन को फॉलो करते हैं। यही कारण है कि वह 48 की उम्र में भी काफी फिट दिखते हैं। उनकी वाइफ भी 48 साल की उम्र में काफी फिट और सुंदर दिखती हैं।