- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी के पास देश के दूसरे अमीर आदमी से चार गुना ज्यादा दौलत, हर मिनट इतने करोड़ बढ़ जाता है 'खजाना'
मुकेश अंबानी के पास देश के दूसरे अमीर आदमी से चार गुना ज्यादा दौलत, हर मिनट इतने करोड़ बढ़ जाता है 'खजाना'
- FB
- TW
- Linkdin
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कितनी है इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी शिव नडार की कुल अनुमानित नेटवर्थ 16.2 बिलियन डॉलर के मुक़ाबले उनकी नेटवर्थ करीब चार गुना ज्यादा यानी 64.5 मिलियन डॉलर हैं।
2019 से अबतक जहां देश दुनिया के तमाम कारोबारियों की नेटवर्थ में गिरावट हुई मुकेश अंबानी की दौलत लगातार बढ़ती गई है। पिछले 10 साल में तो उनकी संपत्ति लगभग दोगुनी हो चुकी है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में मुकेश अंबानी की हर मिनट की कमाई का दिलचस्प आंकड़ा सामने आया था।
2019 में मुकेश अंबानी की कुल कमाई के आधार पर ये आंकड़ा निकलकर सामने आया कि भारत के बिजनेस टाइकून की दौलत में हर मिनट 31,202 डॉलर (करीब 23,48,808 रुपये) जुड़े।
इस आधार पर 2019 में मुकेश अंबानी ने रोजाना औसत 4.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।
ये आंकड़ा 2019 में अंबानी की कुल 16.4 बिलियन डॉलर की ग्रोथ को 525,600 मिनट से डिवाइड कर निकाला गया था।
पिछले साल अंबानी की ये आय भारत में एवरेज सालाना सैलरी का 72 लाख गुना ज्यादा है। 2018 की एक स्टडी में भारत में रेगुलर वर्कर्स की सालाना सैलरी 162,744 रुपये आंकी गई थी।
बताने की जरूरत नहीं है कि दुनियाभर में मुकेश अंबानी के कारोबार की साख किस तरह है। उनके बिजनेस में निवेश करने के लिए दुनिया की बड़ी कंपनियों में होड़ मची है।
जियो प्लेटफॉर्म में सबसे पहले फेसबुक ने इन्वेस्ट किया था। फेसबुक के बाद अमेरिका और मिडिल ईस्ट से अबतक 11 निवेश आ चुके हैं।
निवेश के बाद मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि अब उनकी कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हो चुकी है। अंबानी के कारोबार की साख देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वो तमाम नए रिकॉर्ड स्थापित कर देंगे।