हर महीने हो सकती है 9 हजार रुपए से ज्यादा की इनकम, जानें कहां लगाएं पैसा
- FB
- TW
- Linkdin
सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम
यह स्कीम सिर्फ सीनियर सिटिजंस के लिए ही चलाई जाती है। यह सरकार की ओर से चलाई जाने वाली बचत योजना है। इस योजना में हर महीने आय हासिल की जा सकती है। इस योजना में निवेश के लिए बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खाता खोला जा सकता है। इस स्कीम में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। वे लोग भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं, जिनकी उम्र 55 साल की है और जिन्होंने वॉलियन्टरी रिटायरमेंट ले ली है।
(फाइल फोटो)
इस योजना की खासियत
सीनियर सिटिजंस स्कीम में निवेश 5 साल के लिए किया जाता है। इसे सिर्फ एक बार 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें अभी 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। हर तिमाही पर ब्याज दर बदलती रहती है, लेकिन एक बार निवेश करने के बाद रेट वही रहता है। इस योजना में अधिकतम निवेश 15 लाख रुपए किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
क्या मेच्योरिटी से पहले हो सकती है निकासी
खाता खोलने के एक साल बाद निकासी का प्रावधान है, लेकिन इसमें पेनल्टी लगती है। एक साल के बाद अकाउंट बंद करने पर निवेश की गई रकम के 1.5 फीसदी के बराबर पेनल्टी लगती है। वहीं, 2 साल बाद खाता बंद करने पर पेनल्टी 1 फीसदी लगती है।
(फाइल फोटो)
रिटायरमेंट के 3 महीने के भीतर निवेश जरूरी
इस अकाउंट में रिटायरमेंट के 3 महीने के भीतर निवेश करना जरूरी है। पति-पत्नी के नाम जॉइंट खाता खोल कर अलग-अलग 15 लाख निवेश कर लाभ को बढ़ाया जा सकता है। इसमें हर 3 महीने पर 27,750 रुपए का ब्याज मिलेगा।
(फाइल फोटो
क्या लगेगा टैक्स
इस योजना में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है। निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत टैक्स में छूट का क्लेम किया जा सकत है। इस पर टीडीएस भी लगता है।
(फाइल फोटो)