- Home
- Business
- Money News
- इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ने पर बहुत काम आते हैं ये फंड, जानें इनके बारे में
इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ने पर बहुत काम आते हैं ये फंड, जानें इनके बारे में
बिजनेस डेस्क। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में जब पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो उनका इंतजाम करना आसान नहीं होता। कई बार तो घर की बेशकीमती जूलरी बेचने या गिरवी रखने की नौबत आ जाती है। फिलहाल, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों को ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसलिए हर हाल में किसी को भी इमरजेंसी फंड बनाने पर विचार करना चाहिए। इस दूरंदेशी से मुश्किल वक्त में आप राहत पा सकते हैं। इमरजेंसी की स्थिति कभी भी और किसी के साथ आ सकती है। इसके लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है।(फाइल फोटो)

छोटी बचत योजनाओं से नहीं चलता काम
बहुत से लोग बैंकों या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रिकंरिड डिपॉजिट (RD), पीपीएफ (PPF) जैसी सुरक्षित छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाते हैं। इन योजनाओं में ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता। दूसरे, मेच्योरिटी से पहले इन बचत योजनाओं से पैसा निकालने पर नुकसान होता है। सेविंग्स अकाउंट में ब्याज नहीं के बराबर मिलता है। इसलिए उसका भी कोई फायदा नहीं है।
(फाइल फोटो)
म्यूचुअल फंड भी काम नहीं आते
जो रिटेल निवेशक शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का लक्ष्य रखकर पैसा लगाते हैं, वे बिना लक्ष्य पूरा हुए कभी भी उसे बेचने की हालत में नहीं होते। ऐसे में, अगर कभी इमरजेंसी की स्थिति आती है, तो उनका यह निवेश भी काम नहीं आता। इसलिए इमरजेंसी फंड का होना बेहद जरूरी है, जिससे जब जरूरत हो, पैसा निकाला जा सके।
(फाइल फोटो)
शॉर्ट ड्यूरेशन फंड
इमरजेंसी फंड तैयार करने के लिए शॉर्ट ड्यूरेशन वाले फंड में निवेश किया जा सकता है। इसमें आम तौर पर 6 महीने के लिए पैसा लगाया जाता है। पिछले एक साल में डेट शॉर्ट टर्म कैटेगरी में करीब 2.5 फीसदी रिटर्न मिला है। इसमें भी पिछले 3 महीने का रिटर्न पॉजिटिव रहा है। इस कैटेगरी में 1 साल में औसतन 8.63 फीसदी रिटर्न निवेशकों को मिला है।
बेस्ट फंड और 1 साल का रिटर्न
शॉर्ट टर्म वाले ये फंड सबसे अच्छे रहे हैं और इनमें काफी रिटर्न मिला है। जानें कहां मिला कितना रिटर्न। ICICI प्रू शॉर्ट टर्म फंड: 11.24 फीसदी, HDFC शॉर्ट टर्म फंड: 11.13 फीसदी, Axis शॉर्ट टर्म फंड: 10.93 फीसदी, UTI शॉर्ट टर्म इनकम फंड: 10.93 फीसदी।
(फाइल फोटो)
लिक्विड फंड
ये ओपन एंडेड फंड होते है, जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में 30 दिन से 91 दिन के लिए निवेश करते हैं। आम तौर पर इनकी मेच्योरिटी 91 दिनों की होती है। इस कैटेगरी ने 1 साल में औसतन 4.49 फीसदी रिटर्न दिया है।
(फाइल फोटो)
बेस्ट फंड और 1 साल का रिटर्न
जानें लिक्विड फंड में कौन रहे सबसे अच्छे और कितना मिला रिटर्न। क्वांट लिक्विड फंड: 5.79 फीसदी, IDBI लिक्विड फंड: 5.15 फीसदी, LIC MF लिक्विड फंड: 5.00 फीसदी, टाटा लिक्विड फंड: 5.00 फीसदी।
(फाइल फोटो)
अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड
यह भी डेट फंड की ही कैटेगरी है। ये फंड डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में 3 महीने के लिए निवेश करते हैं। इस कैटेगरी ने 1 साल में औसतन 5.73 फीसदी रिटर्न दिया है।
(फाइल फोटो)
बेस्ट फंड और 1 साल का रिटर्न
अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में जानें कौन रहे सबसे अच्छे और कितना मिला रिटर्न। ICICI प्रू अल्ट्रा शार्ट फंड: 7.93 फीसदी, ABSL सेविंग्स फंड: 7.61 फीसदी, HDFC अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड: 7.11 फीसदी, कोटक सेविंग्स फंड: 6.93 फीसदी।
(फाइल फोटो)
ओवरनाइट फंड
ओवरनाइट फंड एक डेट फंड है। यह 1 दिन में मेच्योर होने वाले बॉन्ड में निवेश करता है। हर कारोबारी दिन की शुरुआत में बॉन्ड खरीदे जाते हैं जो अगले कारोबारी दिन मेच्योर हो जाते हैं। ये सुरक्षित हैं, क्योंकि यहां मेच्योरिटी 1 दिन की होती है। हालांकि 1 दिन मेच्योरिटी होने से इनमें रिटर्न कम है। बावजूद इस कैटेगरी ने 1 साल में औसतन 3.79 फीसदी रिटर्न दिया है।
बेस्ट फंड और 1 साल का रिटर्न
जानें इस कैटेगरी में कौन रहे बेस्ट फंड और साल में कितना दिया रिटर्न। PGIM इंडिया ओवरनाइट फंड: 4.06 फीसदी, DSP ओवरनाइट फंड: 4.04 फीसदी, केनरा रोबेको ओवरनाइट फंड: 3.95 फीसदी, बरोदा ओवरनाइट फंड: 3.94 फीसदी।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News