- Home
- Business
- Money News
- जूते चप्पल, सिगरेट तंबाकू हुए महंगे, जानें बजट 2020 में सस्ते और महंगे सामान की पूरी लिस्ट
जूते चप्पल, सिगरेट तंबाकू हुए महंगे, जानें बजट 2020 में सस्ते और महंगे सामान की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. भारतीय फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को देश का आम बजट 2020-21 (Budget 2020-21) पेश किया महंगाई के दौर से गुजर रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं। ऐसे में बजट के बाद आम आदमी जानना चाहता है कि, कौन सी चीजों पर सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया है जिसके कारण महंगाई बढ़ेगी वहीं क्या है जो सस्ता होने वाला है?
110

रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी चीजों को लेकर आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिसके बाद एक उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स पर आम लोगों को राहत भी मिली है। आइए जानते हैं कि क्या महंगा हुआ है और किस प्रोडक्ट पर राहत मिली है।
210
इस आम बजट की मार लोगों को घरेलू चीजों पर पड़ेगी जैसे जूते चप्पल महंगे होने वाले हैं। जूते, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल स्पेयर अब आपको महंगा खरीदना होगा।
310
मोबाइल महंगे हो गए हैं तो टीवी आम जनता के लिए सस्ता कर दिया गया है। पर सोलर बैट्री लोगों को सस्ती पड़ेंगी।
410
छत वाले पंखे, बरतन, पानी फिल्टर, मिक्सर जैसे घरेलू उपकरण और ग्लास के सामान महंगे हो जाएंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद कर दी गई है।
510
ऑटोमोबाइल और ऑटो स्पेयर पार्ट्स भी महंगे हो जाएंगे वहीं प्लैटैनिम लोगों को सस्ता मिलेगा। प्लासटिक शीट सस्ती हो गई है।
610
वहीं सीतारमण ने न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत घटाने का एलान किया है ये सस्ता हो गया है। सरकार ने पिछले साल बजट में न्यूजप्रिंट और हल्के कोटेड कागज पर 10 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगाया था
710
सरकार ने विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 25 फीसद कर दी है, इसके बाद इंपोर्टेड फर्नीचर लोगों को महंगा पड़ेगा। इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस भी महंगे होंगे।
810
एक बार फिर सिगरेट, तंबाकू उत्पाद और कुछ मादक पेय महंगे हो गए हैं।
910
किचन की बात की जाए तो कच्ची चीनी,स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर,सोया प्रोटीन और कुछ कृषि आधारित पशु उत्पाद महंगे हो जाएंगे।
1010
इस्पात, तांबा, मिट्टी का लोहा, उत्प्रेरक कन्वर्टर्स / कुछ बिजली के उत्पाद और ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स भी महंगे हो जाएंगे। वहीं प्लैटिनम के सस्ता होने की उम्मीद है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos