- Home
- Business
- Money News
- टिकटॉक का भारतीय कारोबार खरीद सकता है रिलायंस, Bytedance ने शुरू की मुकेश अंबानी से बातचीत
टिकटॉक का भारतीय कारोबार खरीद सकता है रिलायंस, Bytedance ने शुरू की मुकेश अंबानी से बातचीत
बिजनेस डेस्क। चीन के साथ सीमा विवाद होने के बाद भारत ने टिकटॉक समेत चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया था। टिकटॉक भारत में बहुत ही पॉपुलर ऐप था। इस शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप के भारत में करीब 12 करोड़ यूजर्स थे। यूजर्स के लिहाज से भारत टिकटॉक के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार रहा है। पाबंदी लगा दिए जाने से टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसी खबर मिल रही है कि बाइटडांस कंपनी टिकटॉक के भारतीय कारोबार को बेचने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइटडांस इस शॉर्ट वीडियो ऐप को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेच सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
जुलाई के आखिर में शुरू हुई थी डील
जानकारी के मुताबिक, टिकटॉक के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने के संबंध में दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जुलाई के आखिर में शुरू हुई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस डील को लेकर रिलायंस, बाइटडांस और टिकटॉक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है।
अमेरिका में भी बैन हुआ टिकटॉक
अमेरिका में भी टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टिकटॉक पर बैन के लिए मंजूरी के प्रस्ताव पर दस्तखत कर चुके हैं। टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की वैल्यू 30 बिलयन डॉलर के करीब है।
रिलायंस से डील हो सकती है फाइनल
माना जा रहा है कि टिकटॉक के भारतीय बाजार को रिलायंस के हाथों बेचने में बाइटडांस को सफलता मिल सकती है। रिलायंस के लिए भी यह फायदे का सौदा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि भारत में टिकटॉक ऐप काफी पॉपुलर था। इस पर बैन लग जाने से भारतीय यूजर को इसका कोई दूसरा बढ़िया विकल्प नहीं मिल सका है। इसलिए अगर टिकटॉक फिर से शुरू होता है, तो उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर से हो रही डील
अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार खरीदने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट सामने आई थी। इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रम्प को दी थी। ट्रम्प ने माइकोसॉफ्ट का इस डील के लिए समर्थन किया था। इस बीच, खबर आई कि टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार खरीदने के लिए ट्विटर भी बाइटडांस से बातचीत कर रही है।
डील के लिए 15 सितंबर तक समय
अमेरिका ने बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि अगर 15 सितंबर तक इस संबंध में कोई सौदा नहीं हो पाता है, तो टिकटॉक पर बैन लागू हो जाएगा।
भारत ने चीन के 106 ऐप को किया है बैन
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया था। इसमें टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज समेत कई पॉपुलर ऐप थे। इसके बाद सरकार ने जुलाई में चीन के 47 ऐप पर फिर बैन लगाया। इनमें से ज्यादातर पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन थे। इस तरह, भारत सरकार अब तक चीन के 106 ऐप को बैन कर चुकी है। टिकटॉक के भारतीय कारोबार की वैल्यू करीब 3 बिलियन करोड़ आंकी गई है।
टिकटॉक डील से होगा मुकेश अंबानी को फायदा
2019 में बाइटडांस ने भारत में 43.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया। उसे 3.4 करोड़ का मुनाफा हुआ। टिकटॉक का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। भारत में इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर मुकेश अंबानी टिकटॉक की डील फाइनल कर लेते हैं तो उन्हें इसमें काफी मुनाफा होगा। ऐप्स कारोबार पर नजर रखने वाली सेंसर टॉवर के अनुसार, टिकटॉक के यूजर बेस में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।2019 में भारत में टिकटॉक को 19 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था। 29 अप्रैल के डेटा के मुताबिक, दुनिया भर में टिकटॉक को 200 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। दुनिया भर में टिकटॉक के 80 करोड़ यूजर्स हैं। वहीं, भारत में भी इसका यूजर बेस लगातार बढ़ता जा रहा था।