दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो : मिल रहा रोबोट से लेकर पानी से चलने वाला स्पीकर तक, जानें और प्रोडक्ट्स
First Published Jan 13, 2021, 1:58 PM IST
बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो 'सीईएस 2021' (CES 2021) के आयोजन का आज दूसरा दिन है। बता दें कि यह आयोजन हर साल होता है, जिसमें लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पेश किए जाते हैं। कुछ तो इवेंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं, वहीं कुछ की लॉन्चिंग आगे होने वाली होती है। ऐसे प्रोडक्ट्स के मॉडल भी इस इवेंट में पेश किए जाते हैं, जो जल्द ही मार्केट में आने वाले होते हैं। बता दें कि CES दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है। इसका आयोजन कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CTA) द्वारा किया जाता है।

इस साल CES का आयोजन 11 जनवरी से शुरू हुआ। यह 14 जनवरी तक चलेगा। बता दें का CES का आयोजन पिछले 50 वर्षों से हो रहा है। जानें इस बार क्या खास प्रोडक्ट इस इवेंट में शोकेस किए जा रहे हैं।

'सीईएस 2021' में एक्ससेसरीज बनाने वाली कंपनी एम्पीयर (Ampere) एक खास ही ब्लूटूथ शॉवर स्पीकर पेश किया है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बता दें कि इस स्पीकर को ऑन करने के लिए पावर प्लग से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है। यह वॉटर से पावर लेता है। जैसे ही आप शॉवर ऑन करेंगे, पानी से स्पीकर को पावर मिलने लगेगा और म्यूजिक बजने लगेगा। इस स्पीकर के पार्ट्स समुद्र में मिले प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करके बनाया गया है। इस स्पीकर की बिक्री इस साल मई से होगी। यह पता नहीं चल सका है कि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 7300 रुपए होगी।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?