- Home
- Business
- Money News
- कोरोना संकट में पैसों की दिक्कत होने पर FD से ले सकते हैं लोन, देना होगा कम ब्याज
कोरोना संकट में पैसों की दिक्कत होने पर FD से ले सकते हैं लोन, देना होगा कम ब्याज
बिजनेस डेस्क। कोरनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोगों के सामने रुपए-पैसे की दिक्कत आ गई है। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले काफी लोगों की जहां नौकरियां चली गई हैं, वहीं बहुतों की सैलरी में कटौती की गई है। इसके अलावा, छोटे-बड़े कारोबारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, जरूरत पड़ने पर अगर कोई लोन लेना चाहता है, तो बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से आसानी से लोन लिया जा सकता है। जिन लोगों ने बैंकों में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल रखे हैं, वे यह लोन लेने के हकदार हैं। (फाइल फोटो)

कम लगता है ब्याज
FD पर लोन लेने में पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज लगता है। अलग-अलग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन में ब्याज की दर अलग-अलग है, लेकिन यह दूसरे लोन से सस्ता पड़ता है। इसे लेने की प्रॉसेस भी आसान है।
(फाइल फोटो)
कम लगता है ब्याज
FD पर लोन लेने में पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज लगता है। अलग-अलग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन में ब्याज की दर अलग-अलग है, लेकिन यह दूसरे लोन से सस्ता पड़ता है। इसे लेने की प्रॉसेस भी आसान है।
(फाइल फोटो)
कितना देना होगा ब्याज
इस लोन में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। अगर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है, तो लोन 5 से 6 फीसदी ब्याज दर पर मिल सकता है।
(फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स्ड डिपॉजिट पर जो इंटरेस्ट मिल रहा है, उससे 1 फीसदी ज्यादा दर पर लोन मिलेगा। ऑनलाइन लोन 25 हजार रुपए मिलेगा। ब्रांच पर इसकी कोई सीमा नहीं है, लेकिन अधिकतम लोन एफडी का 90 फीसदी तक मिलेगा।
(फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी पर मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी ज्यादा दर होगी। ऑनलाइन लोन 25 हजार ले सकते हैं। इस बैंक में एफडी का 95 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक से लोन लेने पर एफडी पर मिल रहे ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा इंटरेस्ट देना होगा। ऑनलाइन 25 हजार रुपए तक लोन लिया जा सकता है। ब्रांच से एफडी का 85 फीसदी तक लोन मिलता है।
(फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक में एफडी पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा पर लोन मिलेगा। ऑनलाइन लोन की सीमा 25 हजार रुपए है। यहां एफडी के 90 फीसदी तक लोन मिलेगा।
(फाइल फोटो)
ओरियंटल बैंक
ओरियंटल बैंक में एफडी के रेट से 1 फीसदी ज्यादा पर लोन मिलता है। ऑनलाइन कोई सीमा नहीं है। इस बैंक में एफडी के 95 फीसदी तक लोन ले सकते हैं।
(फाइल फोटो)
फेडरल बैंक
इस बैंक में एफडी रेट से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज पर लोन मिलेगा। ऑनलाइन कोई सीमा नहीं रखी गई है। यहां एफडी के 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं।
(फाइल फोटो)
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक में एफडी रेट से 2 फीसदी ज्यादा पर लोन मिलता है। ऑनलाइन कोई सीमा नहीं है। यहां एफडी के 90 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
बंधन बैंक
बंधन बैंक में एफडी रेट से 1.5 से 2 फीसदी ज्यादा रेट पर लोन मिलता है। ऑनलाइन कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस बैंक में भी एफडी के 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं।
(फाइल फोटो)