अब रेलवे भी करेगा होम डिलीवरी, आपके घर तक पहुंचाएगा सामान
| Published : Aug 21 2020, 01:05 PM IST
अब रेलवे भी करेगा होम डिलीवरी, आपके घर तक पहुंचाएगा सामान
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मध्य रेलवे और भारतीय डाक की संयुक्त सेवा भारतीय डाक रेलवे पार्सल सेवा का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान दो वेंटिलेटर को नागपुर से मुंबई भेजने के लिए किया गया था।
25
घर से घर तक सामान पहुंचाने की इस सेवा में चौबीस घंटे लगे थे। इसके बाद इस सेवा का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है।
35
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने मीडिया से कहा कि मध्य रेलवे ने पायलट परियोजना की थी। लेकिन, अब हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैं।
45
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि हमारी घर से घर तक सामान पहुंचाने का प्लान है। हम इसे डाक सेवा के सहयोग से करना चाहते हैं।
55
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि अभी तक डाक विभाग के साथ हम कम दूरी तक यह कार्य करते हैं, रेलवे इसे एक छोर से दूसरे छोर तक लंबी दूरी के लिए कर सकती