- Home
- Business
- Money News
- कोरोना महामारी में हेल्थ इन्श्योरेंस में 3 गुना हुई ग्रोथ, 2021 में मिल सकती हैं और सुविधाएं
कोरोना महामारी में हेल्थ इन्श्योरेंस में 3 गुना हुई ग्रोथ, 2021 में मिल सकती हैं और सुविधाएं
बिजनेस डेस्क। इस पूरे साल में कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस महामारी के चलते हेल्थ इन्श्योरेंस (Health Insurance) लोगों की बड़ी जरूरत बन गया है। इसकी वजह है कोरोना संक्रमण के इलाज का काफी महंगा होना। कोरोना महामारी की वजह से ही देश के हेल्थ इन्श्योरेंस सेक्टर में काफी ग्रोथ देखने को मिला है। हेल्थ इन्श्योरेंस इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, इस सेगमेंट में 3 गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेल्थ इन्श्योरेंस का कवर मिले, इसके लिए इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कई कदम उठाए हैं। इसके साथ ही, इन्श्योरेंस कंपनियों ने भी हेल्थ कवरेज के नियमों को आसान बनाया है। कई कंपनियों ने टेलीमेडिसिन कन्सल्टेशन की सुविधा भी दी है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले साल में हेल्थ इन्स्योरेंस के सेगमेंट में और भी ज्यादा ग्रोथ होगी। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin