- Home
- Business
- Money News
- बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट से हो सकता है नुकसान, भारी तेजी के बाद 2 दिन में ही कीमत में आई 21 फीसदी की गिरावट
बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट से हो सकता है नुकसान, भारी तेजी के बाद 2 दिन में ही कीमत में आई 21 फीसदी की गिरावट
बिजनेस डेस्क। पिछले सप्ताह क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली थी। एक बिटकॉइन की कीमत 42 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी। वहीं, अब सिर्फ 2 दिनों में ही इसकी कीमत में 21 फीसदी तक गिरावट आ गई है। इसे देखते हुए इस वर्चुअल करंसी में निवेश करने वालों का भरोसा डगमगाने लगा है। निवेशकों के मन में इस गिरावट से डर बैठ गया है। बता दें कि बिटकॉइन में निवेश को लेकर किसी तरह की कोई रेग्युलेटरी अथॉरिटी नहीं है। इसमें निवेश अपने रिस्क पर करना होता है। बिटकॉइन में आई इतनी तेज गिरावट से इसमें निवेश करने वालों के मन में यह चिंता बैठ गई है कि कहीं उनका पैसा डूब तो नहीं जाएगा। बता दें कि मार्च 2020 के बाद बिटकॉइन की कीमतों में यह सबसे बड़ी गिरावट आई है।(फाइल फोटो)
18

रविवार और सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में 21 फीसदी तक की गिरावट आई, लेकिन यूरोपियन सेशन के बाद यह कुछ हद तक संभली। बावजूद इसके बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 8 जनवरी को बिटकॉइन की कीमत 42,000 डॉलर से ज्यादा हो गई थी। वहीं, रविवार को यह लुढ़ककर 38,000 डॉलर पर पहुंच गईं। (फाइल फोटो)
28
सोमवार 11 जनवरी को दोपहर तक इस वर्चुअल करंसी बिटकॉइन में करीब 10000 डॉलर का नुकसान हो चुका था। इसकी कीमत टूटकर 32,389 डॉलर तक आ गई। (फाइल फोटो)
38
सोमवार 11 जनवरी की शाम को बिटकॉइन की कीमत कुछ संभली। शाम 6.30 पर बिटकॉइन 12.34 फीसदी की गिरावट के साथ 34,480 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसका मतलब है कि 2 दिनों में इसकी कीमतों में 8000 डॉलर के करीब गिरावट आई है। (फाइल फोटो)
48
आज एक बिटकॉइन की कीमत 25 लाख 40 हजार रुपए के करीब है। 8 जनवरी को इसकी कीमत करीब 31 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। इसके पहले 2017 में भी बिटकॉइन की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी थी और यह दुनियाभर में सुर्खियों में आ गई थी। वहीं, बाद में इसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई थी। (फाइल फोटो)
58
सिंगापुर में क्रिप्टो एक्सचेंज लूनो (Luno) के बिजनेस डेवलपमेंट हेड का कहना है कि अभी यह देखना होगा कि यह बड़ी गिरावट की शुरुआत है या नहीं। बता दें कि पिछले साल बिटकॉइन की कीमत में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई थी। (फाइल फोटो)
68
बिटकॉइन (Bitcoin) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिप्टोकरंसी ईथर (Ether) में भी 21 फीसदी की गिरावट आ गई है। इससे यह सवाल खड़ा होने लगा है कि कहीं यह क्रिप्टोकरंसी के बड़ा डाउनफॉल तो नहीं आने जा रहा। (फाइल फोटो)
78
ब्रिटेन के फाइनेंस रेग्युलेटर ने सोमवार को क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि इसमें निवेश करने वालों का पैसा पूरी तरह डूब सकता है। वहीं, Convoy Investments LLC के को-फाउंडर हॉवर्ड वांग ने कहा कि तय है कि बिटकॉइन बबल साबित होगी। आने वाले वक्त में यह मेच्योर हो सकती है, लेकिन फिलहाल इसमें निवेश करने में काफी रिस्क है। (फाइल फोटो)
88
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एंड एडवाइजरी फाइनेंशियल सर्विसेस फर्म Guggenheim Partners के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर स्कॉट मिनेर्ड ने निवेशकों से कहा कि बिटकॉइन से पैसा निकालने का यह सही समय है। वहीं, बिटकॉइन में निवेश को बढ़िया मानने वालों का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के आने से यह एसेट मेच्योर हुआ है और डॉलर की कमजोरी और महंगाई के जोखिम के खिलाफ इसे बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है। (फाइल फोटो)
Latest Videos