- Home
- Business
- Money News
- अब बिना मोबाइल और ATM कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें क्या नई सुविधा हुई है शुरू
अब बिना मोबाइल और ATM कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें क्या नई सुविधा हुई है शुरू
बिजनेस डेस्क। अब शायद ही कोई बैंकों के काउंटर पर जाकर पैसे निकालता हो। हर जगह एटीएम (ATM) की सुविधा हो जाने से लोगों को काफी आसानी हो गई है। यहां तक कि छोटे कस्बों में भी एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गांवों में जिन लोगों ने पोस्ट ऑफिस या को-ऑपरेटिव बैंकों में अकाउंट खोल रखे हैं, उन्हें भी एटीएम की सुविधा मिली हुई है। जन धन खाता रखने वालों को भी रूपे कार्ड (RuPay) जारी किए जाते हैं। एटीएम से पैसा निकालने के लिए कार्ड और पिन की जरूरत होती है। लेकिन अब बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू हो चुकी है। यह तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी का चमत्कार है। इस सुविधा की शुरुआत डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने साल 2016 में ही की थी।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
जानें क्या है यह सिस्टम
डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने देश का पहला आधार (Aadhaar) बेस्ड एटीएम मुंबई में साल 2016 में लगाया था। इस सिस्टम में बैंक के अकाउंट होल्डर की पहचान उसते फिंगरप्रिंट और रेटिना के स्कैन के जरिए की जाती है। इस सिस्टम में बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते हैं पैसे
देश के प्राइवेट सेक्टर के डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (DCB Bank) के एटीएम में बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मौजूद है। डीसीबी बैंक के एटीएम में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन (Aadhaar-based Authentication) की सुविधा दी गई है, जिसके जरिए बिना एटीएम कार्ड के ही बैंक का कोई कस्टमर पैसे निकाल सकता है।
(फाइल फोटो)
अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी
इस सुविधा के लिए कस्टमर का अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। इन दिनों ज्यादातर लोगों के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होते हैं। इस सुविधा के शुरू हो जाने से डीसीबी बैंक के कस्टमर को एटीएम मशीन पर कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ फिंगरप्रिंट से अकाउंट होल्डर की पहचान कर ली जाएगी।
(फाइल फोटो)
क्या है बायोमेट्रिक सिस्टम
बायोमेट्रिक सिस्टम पहचान दर्ज करने का एक नया तरीका है। इस सिस्टम के तहत बैंक अकाउंट होल्डर की पहचान उसके फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन के जरिए की जाती है। फिलहाल, डीसीबी बैंक अपने एटीएम मशीन पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की सुविधा दे रहा है।
(फाइल फोटो)
आधार बेस्ड एटीएम में है यह सुविधा
आधार बेस्ड एटीएम में यह सुविधा होती है कि बैंक के कस्टमर आधार नंबर और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। डीसीबी बैंक के बाद अब दूसरे बैंक भी इस सुविधा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे बैंकों के कस्टमर को डेबिट कार्ड रखने और पिन नंबर याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी।
(फाइल फोटो)