- Home
- Business
- Money News
- Post Office की स्कीम में पेरेंट्स के नाम करें ये काम, हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाएगी घर की कमाई
Post Office की स्कीम में पेरेंट्स के नाम करें ये काम, हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाएगी घर की कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
इसमें जमा राशि पर हर महीने रिटर्न हासिल किया जा सकता है। सीनियर सिटिजन्स के लिए इस स्कीम में खास सुविधाएं हैं। वैसे कोई चाहे तो अपने रिटायर्ड पेरेंट्स के लिए पैसा लगा कर उनके नाम पर इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकता है और प्रति माह 9 हजार रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकता है।
क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नगरिक बचत योजना (SCSS) एक सरकार समर्थित योजना है। यह 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद इस योजना में राशि मेच्योर होती है। यह अवधि एक बार 3 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है।
बैंकों और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट ऑफिस के अलावा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में भी उपलब्ध है। सरकार समर्थित योजना होने के कारण बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों में SCSS पर समान नियम और शर्तें लागू होती हैं।
ब्याज दर
जनवरी से मार्च 2019 के लिए SCSS की ब्याज दर 8.6 फीसदी निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसमें ब्याज दर 7.4 फीसदी है। इतना ज्यादा ब्याज किसी भी दूसरी बचत योजना पर नहीं मिलता।
55 साल की उम्र में भी कर सकते निवेश
वैसे तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 60 साल और इससे ज्यादा की उम्र के रिटायर्ड लोगों के लिए है, लेकिन जो लोग 55 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, वे भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत एक लाख रुपए से कम की राशि नकद जमा की जा सकती है। एक लाख से ज्यादा जमा करने के लिए चेक और डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग करना जरूरी है।
टैक्स में छूट
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई रकम पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत आयकर में कटौती का लाभ मिलता है। इसमें ब्याज पर टैक्स नहीं लगता। अगर ब्याज की राशि एक वित्त वर्ष में 50 हजार रुपए से ज्यादा है तो स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) कमाए गए ब्याज पर लागू होगी। SCSS में निवेश पर TDS कटौती की यह सीमा 2020-21 के बाद से लागू है।
कैसे खोलें खाता
किसी भी पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिक बचत योजन में खाता खोला जा सकता है। फिलहाल, ऑनलाइन यह खाता खोलने की सुविधा नहीं है। इसके लिए SCSS एप्लिकेशन फॉर्म भर कर जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा।
क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
खाता खोलने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी होगा। पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने पर पति या पत्नी का नाम, आयु और पता का उल्लेख करना होगा। इसके साथ ही नॉमिनी का नाम, उसकी उम्र और पता का उल्लेख करना होगा। अगर नॉमिनी एक से ज्यादा हों, तो सबकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
मेच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मे मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की इजाजत है, लेकिन खाता खोलने की तारीख से 2 साल पूरा होने से पहले योजना बंद करने पर जमा राशि का 5 फीसदी जुर्माने के रूप में काट लिया जाता है। वहीं, 2 साल से 5 साल के बीच योजना से बाहर निकलने पर जमा राशि का 1 फीसदी जुर्माने के रूप में काटा जाता है।
कैसे होता है भुगतान
पोस्ट ऑफिस की मासिक निवेश योजना में भुगतान हर महीने भी लिया जा सकता है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खाते में राशि कंपाउंड रूप में जमा होती है और भुगतान वार्षिक होता है। यह भुगतान अपने आप उस पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा हो जाता है, जहां खाता खोला गया हो। निवेश की कई राशि के मुताबिक भुगतान होता है।