- Home
- Business
- Money News
- इस ऐप से दीपावली पर 1 रुपया में भी खरीद सकते हैं सोना, जानें कहां मिल रही है यह सुविधा
इस ऐप से दीपावली पर 1 रुपया में भी खरीद सकते हैं सोना, जानें कहां मिल रही है यह सुविधा
- FB
- TW
- Linkdin
डिजिटल प्लेटफॉर्म से खरीद सकते सोना
मर्चेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म भारतपे (BharatPe) ने मर्चेंट्स के लिए डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट (Digital Gold Product) की पेशकश की है। यह सुविधा सेफगोल्ड (Safegold) के साथ मिलकर उपलब्ध कराई गई है। सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को 24 घंटे लो टिकट साइज पर 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) की खरीद, बिक्री और डिलिवरी की सुविधा देता है। भारतपे के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म से कभी भी, कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीदा और बेचा जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कैसे खरीद सकते हैं सोना
भारतपे (BharatPe) ने बताया कि लोग कीमत या वजन के हिसाब से सोने की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। यहां तक कि भारतपे से लोग 1 रुपया में भी सोना खरीद सकते हैं। पेमेंट के लिए BharatPe बैलेंस या UPI का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
(फाइल फोटो)
क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान का ऑप्शन
भारतपे (BharatPe) का कहना है कि वह आगे चलकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएगी। भारतपे का मकसद दीपावली तक 6 किलो सोने की बिक्री करने का है। यहां मर्चेंट्स ग्लोबल मार्केट्स से लिंक सोने की रियल टाइम कीमतों को भी देख सकेंगे। उन्हें सोने की खरीद पर जीएसटी इनपुट क्रेडिट का लाभ भी मिलेगा।
(फाइल फोटो)
फिजिकल गोल्ड का भी ऑप्शन
मर्चेंट फिजिकल गोल्ड की डिलिवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। डिजिटल गोल्ड की बिक्री करने पर मर्चेंट मिलने वाली रकम को भारतपे रजिस्टर्ड अकाउंट या अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। सेफगोल्ड (Safegold) ने सोने की खरीददारी को लेकर मर्चेंट्स के फायदे के लिए आईडीबीआई (IDBI) ट्रस्टीशिप सर्विसेस को नियुक्त किया है।
(फाइल फोटो)
इन्श्योर्ड होगा सोना
खरीदा गया सोना सेफगोल्ड के साथ 100 फीसदी इ्न्श्योर्ड लॉकर्स में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सुरक्षित रहेगा। भारतपे ने कहा है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड की लॉन्चिंग से अब मर्चेंट्स को वित्तीय उत्पादों की पूरी रेंज मिल सकेगी।
(फाइल फोटो)
लॉन्च के दिन ही बिका 200 ग्राम सोना
भारतपे के ग्रुप प्रेसिडेंट सुहेल समीर ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोल्ड लॉन्च करने के लिए मर्चेंट्स की ओर सो जोर दिया जा रहा था। इसलिए इस प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। इसे बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के दिन ही 200 ग्राम सोना बिका। उन्होंने कहा कि इसमें और भी नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। भारतपे के प्रेसिंडेट ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2020-21 में 30 किलो सोना बेचने का है।
(फाइल फोटो)