- Home
- Business
- Money News
- SBI दे रहा ऐप के जरिए ITR फाइल करने की मुफ्त सुविधा, जानें क्या होगी इसकी प्रॉसेस
SBI दे रहा ऐप के जरिए ITR फाइल करने की मुफ्त सुविधा, जानें क्या होगी इसकी प्रॉसेस
| Published : Dec 28 2020, 11:39 AM IST
SBI दे रहा ऐप के जरिए ITR फाइल करने की मुफ्त सुविधा, जानें क्या होगी इसकी प्रॉसेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है - सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें। वहीं, इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की सेवा भी ली जा सकती है। इस सर्विस के लिए फीस चुकानी होगी। यह 199 रुपए से शुरू होगी। (फाइल फोटो)
25
अगर किसी को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में किसी तरह की दिक्कत हो रही हो तो +91 9660-99-66-55 फोन नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। इसके अलावा, support@tax2win.in पर ई-मेल भी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
35
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए सबसे पहले योनो ऐप YONO App में लॉग इन करना होगा। इसके बाद में शॉप एंड ऑर्डर पर जाना होगा। फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाने पर Tax2Win दिखाई देगा। यहां इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। (फाइल फोटो)
45
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के योनो ऐप (YONO App) के फीचर Tax2Win के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बेहद आसान है। इसमें जरूरी डेटा और डॉक्युमेंट देने के लिए ऑप्शन बने हुए हैं। कोई भी इसके जरिए मिनटों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकता है। यह सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स के लिए खास तौर पर शुरू की गई है। (फाइल फोटो)
55
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने ट्वीट करके बताया है कि रविवार को रात 8 बजे तक 6,90,617 आईटीआर (ITR) फाइल किए जा चुके हैं। इसमें से 60,395 रिटर्न अंतिम 1 घंटे में एसबीआई के योनो ऐप के जरिए फाइल किए गए। असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 26 दिसंबर तक 4 करोड़ 15 लाख इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए जा चुके थे। (फाइल फोटो)