- Home
- Business
- Money News
- इन बैंकों की स्पेशल FD में 31 मार्च तक निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
इन बैंकों की स्पेशल FD में 31 मार्च तक निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। एक समय अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सबसे अच्छा माना जाता था। वहीं, अब सभी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बहुत ही कम ब्याज मिल रहा है। इसके बावजूद कुछ बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा-खासा ब्याज दे रहे हैं। इनमें प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीाईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल है। सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी बुजुर्गों के लिए 'वीकेयर' (Wecare) स्कीम चला रहा है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटिजन्स के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 31 मार्च कर दिया है। पहले अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 थी। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी 'वीकेयर' में निवेश की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin