- Home
- Business
- Money News
- कभी चॉल में रहने को मजबूर था गौतम आडानी का परिवार, प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर आया बिजनेस का आइडिया
कभी चॉल में रहने को मजबूर था गौतम आडानी का परिवार, प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर आया बिजनेस का आइडिया
- FB
- TW
- Linkdin
गुजराती परिवार में जन्मे अडानी
गौतम अडानी का जन्म अहमदबाद में 24 जून 1962 को गुजरात के एक जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और मां का नाम शांति अडानी है। वह कुल 7 बाई-बहन हैं। एक समय अडानी परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। इसी वजह से उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके में एक सेठ की चॉल में रहने को मजबूर था।
परिवार का खर्च उठाने के लिए छोड़ी पढ़ाई
अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। पर उन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो थी, ऐसे में उन्होंने बीकॉम पूरा किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी और काम के लिए मुंबई आ गए। यहां उन्होंने डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम की शुरुआत की।
20 साल की उम्र में शुरू किया काम
कुछ समय डायमंड सॉर्टर के रूप में नौकरी करने के बाद गौतम अडानी ने हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोला। अडानी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और उन्हें धंधे की अच्छी समझ भी थी। साल भर के अंदर ही उनका धंधा चल पड़ा। लेकिन कुछ समय बाद वह भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने के लिए वापस अहमदाबाद आ गए।
1988 में रखी अडानी ग्रुप की शुरुआत
प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते समय ही उन्हें पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड का इंपोर्ट शुरू करने का फैसला किया और ग्लोबल ट्रेडिंग में एंट्री की। पीवीसी इंपोर्ट में ग्रोथ होती रही और 1988 में अडानी ग्रुप पावर और एग्री कमोडिटी के रूप में अपनी शुरुआत की।
गौतम अडानी का परिवार
गौतम अडानी ने पेशे से एक डेंटिस्ट प्रीति अडानी से शादी की। वह अडानी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं। दोनों के दो बेटे करण अडानी और छोटा बेटा जीत अडानी है। दोनों ही बेटे पिता के साथ काम में हाथ बटाते हैं। उनकी बहू परिधि अडानी भी एक कॉरपोरेट वकील हैं।
देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं अडानी
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। अडानी का कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में फैला हुआ है। अडानी कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन और प्रसारण क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं।
ऐसी ही अडानी की लाइफस्टाइल
अडानी की एक्सपोर्ट कंपनी देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उनके पास कई BMW,Hawker 800, फरारी, तीन हेलिकॉप्टर, तीन बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट प्लेन भी हैं।