- Home
- Business
- Money News
- Gold Loan : 31 मार्च तक मिलेगा ज्यादा कर्ज, पहले जान लें कहां मिलेगा सबसे सस्ता लोन
Gold Loan : 31 मार्च तक मिलेगा ज्यादा कर्ज, पहले जान लें कहां मिलेगा सबसे सस्ता लोन
| Published : Mar 27 2021, 01:47 PM IST / Updated: Mar 27 2021, 01:50 PM IST
Gold Loan : 31 मार्च तक मिलेगा ज्यादा कर्ज, पहले जान लें कहां मिलेगा सबसे सस्ता लोन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
जब पैसों की दिक्कत की वजह से लोगों ने गोल्ड लोन लेना शुरू किया, तब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐसे लोगों को बड़ी राहत दी थी। आरबीआई ने अगस्त 2020 में गोल्ड लोन के लिए अधिकतम लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो को 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी कर दिया। (फाइल फोटो)
26
रिजर्व बैंक के इस कदम का यह फायदा हुआ कि लोगों को सोना गिरवी रखने पर पहले से ज्यादा लोन मिलने लगा। हालांकि, यह फायदा सिर्फ 31 मार्च 2021 तक के लिए मिलेगा। ऐसे में, अगर आप गैर-कृषि कार्यों के लिए गोल्ड लोन ले रहे हैं, तो जल्दी करना होगा। अब इस योजना के समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं। (फाइल फोटो)
36
आमतौर पर हर घर में गोल्ड जरूर होता है। पर्सनल लोन की तुलना में गोल्ड लोन कम दरों पर मिलता है। साथ ही, यह लोन जल्द मंजूर भी हो जाता है। गोल्ड लोन लेने में क्रेडिट स्कोर की भी ज्यादा चिंता नहीं होती। इसलिए यह लोन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन गया है। (फाइल फोटो)
46
गोल्ड लोन से पहले यह जरूर गणना कर लेनी चाहिए कि इससे जितनी राशि आपको मिलेगी, उससे आपकी जरूरत पूरी हो जाएगी या नहीं। इसके बाद उस वित्तीय संस्थान से कर्ज लेना चाहिए, जहां आपको रिपेमेंट को लेकर सबसे बेहतर शर्तों पर कर्ज मिले। (फाइल फोटो)
56
लोन के रिपेमेंट को लेकर इसलिए भी पहले विचार कर लेना जरूरी होता है, क्योंकि इससे बाद में आप पेनल्टी जैसी परेशानियों से बच सकते हैं। इसके लिए सभी बैंकों से गोल्ड लोन की दरों व शर्तों को तुलनात्मक नजरिए से देखना जरूरी होता है। (फाइल फोटो)
66
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों के अलावा तमाम प्राइवेट बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी गोल्ड लोन दे रही हैं। लोन लेने के पहले इनकी ब्याज दरों को पहले जरूर समझ लेना चाहिए। वहीं, लोन उतना ही लें जितनी जरूरत हो। बता दें कि गोल्ड का भाव लगातार बढ़ रहा है और आगे इसके और भी बढ़ने की उम्मीद है। (फाइल फोटो)