- Home
- Business
- Money News
- गोल्ड की कीमतों में आई 20 हजार रुपए की गिरावट, जानें इसमें निवेश कहां तक होगा फायदेमंद
गोल्ड की कीमतों में आई 20 हजार रुपए की गिरावट, जानें इसमें निवेश कहां तक होगा फायदेमंद
बिजनेस डेस्क। हाल ही मे गोल्ड की कीमतों में काफी कमी आई है। चांदी के दाम भी घटे हैं। कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान जहां हर सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा था, गोल्ड की कीमतें काफी बढ़ गई थीं। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद अगस्त 2020 में सोना और चांदी की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर (All-Time High) पर पहुंच गई थीं। उस समय इन बहुमूल्य धातुओं में निवेश काफी बढ़ गया था। वहीं, कोरोनावायरस वैक्सीन आ जाने और वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हो जाने के बाद आर्थिक हालात में कुछ सुधार देखने को मिले हैं। इसके बाद निवेशकों ने दूसरे ऑप्शन्स की ओर रुख कर लिया है। अगस्त 2020 से अब तक गोल्ड की कीमतों में करीब 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में, यह सवाल उठता है कि क्या गोल्ड में निवेश करना अभी भी फायदे का सौदा हो सकता है। बता दें कि फिलहाल सोना और चांदी, इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में काफी उठापटक की स्थिति बनी हुई है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin