- Home
- Business
- Money News
- Happiest Minds में 10 दिन में निवेशकों को मिला 138 फीसदी तक रिटर्न, तगड़ी कमाई का है बेहतरीन मौका
Happiest Minds में 10 दिन में निवेशकों को मिला 138 फीसदी तक रिटर्न, तगड़ी कमाई का है बेहतरीन मौका
बिजनेस डेस्क। कई बार IPO में निवेश करने पर बहुत ही तगड़ा मुनाफा मिलता है। कुछ IPO इतने हिट साबित हो जाते हैं कि उनमें निवेश करने पर बहुत ही कम समय में डबल मुनाफा हो जता है। इतने तगड़े मुनाफे के बारे में पहले से सोचा भी नहीं जा सकता। Happiest Minds का आईपीओ इस मामले में सुपरहिट साबित हुआ है। इसमें निवेशकों को महज 10 दिन में बेहिसाब मुनाफा हुआ है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
निवेश की सही पहचान से होता है फायदा
कंपनियां अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए आईपीओ लाती हैं। इनमें अगर सही निवेश की पहचान हो तो इश्यू खुलने से लिस्टिंग वाले दिन यानी 10 से 12 दिन में ही निवेशक मोटी कमाई कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
हैप्पिएस्ट माइंड्स के आईपीओ ने किया कमाल
हैप्पिएस्ट माइंड्स ( Happiest Minds) का आईपीओ 7 सितंबर को लॉन्च हुआ था। उस दिन देखते ही देखते निवेशकों ने इसमें काफी पैसा लगाया। अब हैप्पिएस्ट माइंड्स के आईपीओ ने कमाल कर दिया है। 17 सितंबर को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 111 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।
(फाइल फोटो)
166 रुपए था इश्यू प्राइस
7 सितंबर को हैप्पिएस्ट माइंड का आईपीओ जब निवेश के लिए खुला था, तब इसका इश्यू प्राइस 166 रुपए रखा गया था। 17 सितंबर को यह इश्यू 11 फीसदी प्रीमियम यानी 351 रुपए के भाव पर बीएसई पर लिस्ट हुआ।
(फाइल फोटो)
10 दिन के भीतर पैसा हुआ डबल
17 सितंबर को कारोबार के दौरान हैप्पिएस्ट माइंड का आईपीओ इश्यू प्राइस से 138 फीसदी मजबूत होकर 395 रुपए के भाव पर पहुंच गया। इस हिसाब से जिन्होंने इसमें निवेश किया था, उनका पैसा 10 दिन के अंदर ही बढ़ कर दोगुने से ज्यादा हो गया। जिन लोगों ने 1 लाख रुपए का निवेश किया, वह 2.4 लाख रुपए हो गया।
(फाइल फोटो)
इन IPO में भी मिला जोरदार रिटर्न
कई और कंपनियों के आईपीओ में में भी जोरदार रिटर्न मिला है। आईआरसीटी (IRCTC) के आईपीओ पर 128 फीसदी, एस्ट्रान पेपर के आईपीओ पर 139.4 फीसदी, सालासार टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर 152 फीसदी, एवेन्यू सुपरमार्ट के आईपीओ पर 114 फीसदी, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट पर 96 फीसदी, बिरला पैसिफिक पर 153.5 फीसदी, करियर पॉइंट पर 104 फीसदी, टांटिया कंस्ट्रस्शन के आईपीओ पर 260 फीसदी, GCM सिक्योरिटीज के आईपीओ पर 225 फीसदी और मैक्स अलर्ट सिस्टम्स के आईपीओ पर 157 फीसदी पर लिस्टिंग रही है।
(फाइल फोटो)
इनका भी अच्छा रहा प्रदर्शन
बंपर लिस्टिंग वाले इश्यू में कुछ शेयरों में आगे भी अच्छी बढ़त रही, जबकि कुछ में भारी गिरावट आई। एवेन्यू सुपरमार्ट की शेयर बाजार में 114 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। 299 रुपए इश्यू प्राइस वाला शेयर बाजार में 604 रुपए पर लिस्ट हुआ। आज यह शेयर इश्यू प्राइस से 618 फीसदी बढ़कर 2148 रुपए के भाव पर पहुंच गया। इसी तरह, आईआरसीटीसी की लिस्टिंग 128 फीसदी प्रीमियम के साथ 644 रुपए पर हुई थी। आज शेयर 326 फीसदी बढ़त के साथ 1362 रुपए पर पहुंच गया। इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर 150 फीसदी के प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। आज यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 9 गुना तक बढ़कर 416 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।
(फाइल फोटो)