- Home
- Business
- Money News
- ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, इनके नाम है हजारों करोड़ की मिल्कियत; कर चुकी हैं 'पत्रकारिता'
ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, इनके नाम है हजारों करोड़ की मिल्कियत; कर चुकी हैं 'पत्रकारिता'
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में हैं शामिल
2019 में फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें रोशनी नाडर का स्थान 54वें नंबर पर है। वहीं, 2019 वेल्थ हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक वे भारत की सबसे धनी महिला हैं और उनकी नेटवर्थ 36,800 करोड़ रुपए है।
केलॉग से ली एमबीए की डिग्री
रोशनी डागर का जन्म साल 1982 में हुआ। वे दिल्ली में पली-बढ़ीं और अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Kellogg School of Management) से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली।
शिव नाडर की हैं इकलौती बेटी
रोशनी नाडर अरबपति बिजनेसमैन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर और किरण नाडर की इकलौती बेटी हैं। खास बात यह है कि बिजनेस मैनेजमेंट की फील्ड में आने से पहले उन्होंने पत्रकारिता में भी हाथ आजमाया था।
कई मीडिया कंपनियों में कर चुकी हैं काम
रोशनी नाडर ने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड में बतौर न्यूज प्रोड्यूसर शुरू की थी। रोशनी नाडर का कहना है कि मीडिया को लेकर उनमें शुरू से ही काफी अट्रैक्शन था। उन्होंने रेडियो, टेलीविजन और फिल्म मीडियम में भी काम किया। रोशनी नाडर ने CNBC और CNN में इंटर्नशिप किया। फोर्ब्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने पहली जॉब लंदन में स्काई न्यूज में की।
2009 में एचसीएल जॉइन किया
रोशनी नाडर ने 2009 में 27 साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी एचसीएल में जॉइन किया और साल भर के भीतर ही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के पद पर प्रमोट कर दी गईं।
टेक्नोलॉजी बिजनेस में नहीं था इंटरेस्ट
पहले रोशनी नाडर का टेक्नोलॉजी बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं था। साल 2012 में इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं इस बिजनेस में नहीं आना चाहती थी।
शिव नाडर फाउंडेशन की हैं ट्रस्टी
रोशनी नाडर शिव नाडर फाउंडेशन की एक ट्रस्टी हैं। यह ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। शिव नाडर ट्रस्ट ने भारत में कुछ बड़े स्कूल और कॉलेज खोले हैं। ट्रस्ट का काम मुख्य तौर पर रोशनी नाडर ही देखती हैं।
सोशल वर्क से हैं जुड़ी
रोशनी नाडर कई तरह के सोशल वर्क से जुड़ी हैं। वे विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी की चेयरपर्सन हैं। यह एकेडमी मुख्य तौर पर समाज के गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का काम करती है।
शिखर मल्होत्रा से की शादी
रोशनी नाडर ने शिखर मल्होत्रा से शादी की है। शिखर मल्होत्रा एचसीएल बोर्ड के मेंबर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके दो बेटे हैं। शिखर मल्होत्रा एसचीएल हेल्थकेयर ( HCL Helathcare) के वाइस चेयरमैन और सीईओ हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ले चुकी हैं हिस्सा
रोशनी नाडर 2019 में डावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले चुकी हैं। वहां दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों के बीच उन्होंन बेहद प्रभावशाली भाषण दिया था। रोशनी नाडर ने कहा था कि आप चाहे किसी भी इंडस्ट्री में हो, सबसे महत्वपूर्ण बात होती है किसी आइडिया को एग्जीक्यूट करना। इसके बिना आइडिया का कोई खास मतलब नहीं रह जाता। उनके इस भाषण को काफी सराहा गया था।