- Home
- Business
- Money News
- 'दिवालिया' अनिल अंबानी कहां से लाएंगे इतने पैसे? 21 दिन में चुकाने होंगे 54 अरब से ज्यादा रुपये
'दिवालिया' अनिल अंबानी कहां से लाएंगे इतने पैसे? 21 दिन में चुकाने होंगे 54 अरब से ज्यादा रुपये
बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे टॉप कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के सितारे इन दिनों बुरी तरह से गर्दिश में हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान कारोबार में भारी नुकसान उठाने वाले अनिल एक मुसीबत से उबर भी नहीं पाते कि उनके लिए दूसरी बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। अब ब्रिटेन की एक अदालत के फैसले के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं।

कर्ज से जुड़े इस मामले पर ब्रिटेन की एक कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अदालत ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को साफ-साफ कहा है कि वो चीन के तीन बैंकों को 21 दिन के अंदर करीब 54 अरब 48 करोड़ 48 हजार रुपये का पेमेंट करें। ऋण करार के तहत अंबानी से ये रकम वसूली जाएगी।
अनिल अंबानी ने गारंटी को बताया था विवादित
अनिल अंबानी से जुड़ा मामला लंदन में इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट के वाणिज्यिक खंड में चल रहा है। चीन के तीन बैंकों से जुड़े केस में अनिल अंबानी की ओर से व्यक्तिगत गारंटी का तर्क रखते हुए इसे विवादित बताया गया है।
मगर पिछले दिनों मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस निजेल टियरे ने साफ किया कि जिस व्यक्तिगत गारंटी को विवादित बताया जा रहा है वह अनिल अंबानी पर बाध्यकारी है। जस्टिस टियरे ने आदेश दिया कि अनिल अंबानी पर गारंटी बाध्यकारी है और उन्हें चीन के बैंकों को गारंटी के रूप में 71,69,17,681.51 डॉलर (करीब 54 अरब 48 करोड़ 48 हजार रुपये) चुकाना ही होगा। उन्हें पैसे चुकाने के लिए 21 दिनों का वक्त दिया गया है।
कैसे कर्ज चुकाएंगे अनिल अंबानी?
अब अनिल अंबानी इतने समय में कहां से और कैसे पैसे चुकाएंगे या केस को लेकर कोर्ट में कोई और अपील करेंगे यह देखने वाली बात होगी। वैसे इससे पहले भी अंबानी की ओर से इस मामले में उनके वकील ने कोर्ट से कहा था कि अंबानी की कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं और इस वजह से वो कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं हैं।
चीन के बैंकों से जुड़े मामले में अनिल अंबानी के वकील की एक प्रवक्ता ने फिर कहा, "ये केस रिलायंस कम्युनिकेशंस की ओर से आठ साल पहले लिए गए कर्ज पर दी गई व्यक्तिगत गारंटी से जुड़ा है।" प्रवक्ता ने कोर्ट के आदेश से अलग दावा किया, "यह अनिल अंबानी का निजी कर्ज नहीं है। इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना की ओर से जो दावा किया गया है उस पर अनिल अंबानी ने कभी हस्ताक्षर नहीं किए थे। अंबानी किसी को यह गारंटी देने के लिए भी अधिकृत नहीं किया।"
अब क्या करेंगे अंबानी ?
अनिल अंबानी के वकील की प्रवक्ता ने बताया कि अंबानी ब्रिटेन की अदालत के फैसले और इस मामले को लेकर कानूनी सलाह ले रहे हैं। प्रवक्ता ने अनिल अंबानी के भविष्य के कदमों का खुलासा तो नहीं किया मगर यह संकेत जरूर दिया कि आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News