- Home
- Business
- Money News
- सिर्फ 660 रुपए जमा करने पर हर साल सरकार देती है 36 हजार, इस स्कीम में लाखों लोगों ने दर्ज कराया नाम
सिर्फ 660 रुपए जमा करने पर हर साल सरकार देती है 36 हजार, इस स्कीम में लाखों लोगों ने दर्ज कराया नाम
बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने कम आय वर्ग के लोगों के लिए मंथली पेंशन की योजना शुरू की है। इसका का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना है। इस योजना के तहत सालाना 36 हजार और हर महीने 3000 रुपए पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना में सालाना 660 रुपए जमा करने पड़ते हैं। इस स्कीम के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलने लगती है। यह केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है।
| Published : Jul 09 2020, 03:37 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कौन जुड़ सकता है इस योजना से
पीएम श्रम योगी मानधन योजना से भारत का कोई भी वह नागरिक जुड़ सकता है, जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो। इस योजना से जुड़ने वालों की मंथली इनकम 15 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कितने लोग जुड़ चुके हैं
यह स्कीम कितनी लोकप्रिय है, इसका पता इस बात से चलता है कि 2 साल से भी कम समय में इस योजना से 44 लाख लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या काफी है।
कितने हुए रजिस्ट्रेशन
पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत अब तक 4417275 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 2078914 है, जबकि पुरुषों की संख्या करीब 1832440 है।
किस राज्य से कितने लोग जुड़े
पीएम श्रम योगी मानधन योजना में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग जुड़े हैं। हरियाणा से अब तक 801239 लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। उत्तर प्रदेश से 601607 लोगों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद महाराष्ट्र , गुजरात. छत्तीसगढ़ और बिहार का स्थान आता है। इस योजना से जुड़ने वाले लोगों में 26 से 35 साल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा करीब 2015876 है।
कितनी राशि से शुरू होता है अंशदान
इस योजना में अलग-अलग उम्र के हिसाब से 55 रुपए से 200 रुपए मासिक अंशदान का प्रावधान है। अगर कोई इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ता है तो उसका मासिक अंशदान सिर्फ 55 रुपए होगा। वहीं 30 साल वालों के लिए 100 रुपए और 40 साल वालों के लिए अंशदान 200 रुपए होगा।
कितना होगा कुल निवेश
18 साल की उम्र से सालाना योगदान 660 रुपए का होगा। 42 साल तक लगातार यह योगदान करने पर कुल निवेश 27720 रुपए का होगा। इसके बाद हर महीने 300 रुपए की पेंशन आजीवन मिलेगी। इस योजना में जितना योगदान खाताधारक करेगा, उतना ही योगदान सरकार भी करेगी।
कैसे होता है रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानदान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सीएससी (CSC) सेंटर यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। यह भारत सरकार का नेशनल ई-गवर्नेंस प्रोजक्ट है। यहां आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता की जानकारी IFSC कोड के साथ देनी होगी। इस स्कीम में खाता खोलते समय नॉमिनी का नाम दर्ज कराया जा सकता है।
शुरुआती योगदान कैश के रूप में
एक बार डिटेल कम्प्यूटर में दर्ज होने के बाद कितना मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन करना होगा, इसकी जानकारी मिल जाएगी। शुरुआती योगदान कैश में करना होगा। इसके बाद खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा।