- Home
- Business
- Money News
- वो 10 काम जो बिना PAN के नहीं कर सकता कोई, यूं घर बैठे बनवा सकते हैं अपना कार्ड; पूरी प्रक्रिया
वो 10 काम जो बिना PAN के नहीं कर सकता कोई, यूं घर बैठे बनवा सकते हैं अपना कार्ड; पूरी प्रक्रिया
- FB
- TW
- Linkdin
कोई भी भारतीय और विदेशी नागरिक इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने के कुछ ही दिनों के भीतर संबन्धित व्यक्ति के घर उनका पैन कार्ड बनकर आ भी जाता है। इसके लिए मामूली शुल्क देना होता है। 10 ऐसे काम हैं हर किसी का पाला पड़ता है। पैन कार्ड नहीं होने की हालात में ये रुक जाते हैं।
पैन कार्ड की जरूरत मुख्य रूप से बैंक अकाउंट खोलने, फिक्स डिपॉजिट करवाने, डीमैट अकाउंट खोलने,
बैंक में एक बार में 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा कराने, विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराने, किसी प्रॉपर्टी को खरीदने बेचने और गाड़ी को खरीदने बेचने के लिए पड़ती है।
इसके अलावा होटल या रेस्टोरेंट में एक बार में 50,000 रुपये से ज्यादा का कैश पेमेंट करने, शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने, 50,000 रुपये से ज्यादा के म्यूचुअल फंड की खरीदने, इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग, रुपये को विदेशी करेंसी में बदलने और बच्चों की पढ़ाई के लिए विदेश में पैसे भेजने के लिए भी पड़ती है। बिना पैन कार्ड के कोई व्यक्ति ऊपर बताए गए काम नहीं कर सकता।
अब बात आती है कि जब पैन कार्ड इतना जरूरी है तो उसे आप आसानी से कैसे बना सकते हैं। वो भी बिना झंझट के घर बैठे। इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक ऑफिशियल वेबसाइट NSDL के पोर्टल
https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html या UTITSL के पोर्टल https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html पर जाना होगा। इन पोर्टल्स पर ऑनलाइन पैन अप्लाई किया जा सकता है।
ध्यान रहे इन दोनों वेबसाइट्स के अलावा और कहीं भी पैन कार्ड से जुड़ी प्रोसेस आधिकारिक नहीं है। पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए भारतीय नागरिक को 93 रुपये साथ में जीएसटी और विदेशी नागरिकों को 864 रुपये साथ में जीएसटी का भुगतान करना होता है। अप्लाई करने वाला व्यक्ति फीस का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग के जरिए फीस का भुगतान कर सकता है।
मान लीजिए कि ऊपर बताई गई वेबसाइट में से आप NSDL https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर पैन कार्ड अप्लाई के लिए जाते हैं। सबसे पहले आपको यहां पर ऐप्लीकेशन टाइप को सिलेक्ट करना होगा। टाइप सिलेक्ट करने के बाद कैटेगरी सिलेक्ट करना पड़ेगा।
यहां मांगी गई डिटेल्स को भरना होता है। डिटेल्स जैसे नाम, बर्थ डेट, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं। डिटेल भरकर सबमिट करने के बाद यूजर को अगले स्टेप के लिए मैसेज आता है। फिर Continue with the PAN Application Form के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां अप्लाई करने वाले व्यक्ति को डिजिटल ई-केवाईसी सबमिट करना होता है। अब फॉर्म के इस हिस्से में भी निजी डिटेल्स को भरना होगा। आखिरी हिस्से में डॉक्यूमेंट को घोषणा के साथ सबमिट करना होता है।
यहां भरे फॉर्म को एक बार चेक और उसमें बदलाव किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि सबकुछ ठीक है तो Proceed पर क्लिक कर दें। इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आता है। यहां आप फीस के लिए डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट कंप्लीट होते ही एक एकनोलोजमेंट स्लिप के साथ फॉर्म मिलता है। इसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
इसके बाद हाल में खींची गई दो पासपोर्ट साइज की फोटो को प्रिंट के साथ अटैच कर लें और सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के एक लिफाफे में डालकर NSDL के बताए पते पर भेज दें। सभी प्रक्रिया की अवधि पूरी होने के बाद संबन्धित व्यक्ति के पते पर उसका पैन कार्ड बनकर आ जाता है।