- Home
- Business
- Money News
- जानें मंथली कितना निवेश करने पर मिलेगा 45 लाख का रिटर्न, साथ में 20 हजार रुपए की हर महीने पेंशन
जानें मंथली कितना निवेश करने पर मिलेगा 45 लाख का रिटर्न, साथ में 20 हजार रुपए की हर महीने पेंशन
बिजनेस डेस्क। आज के समय में रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा को लेकर सभी लोग चिंतित रहते हैं। अब प्राइवेट तो छोड़ें, सरकारी नौकरियों में भी पहले की तरह पेंशन की सुविधा नहीं रह गई है। इससे बुढ़ापे में लोगों को अपने बाल-बच्चों का मोहताज होना पड़ता है। वैसे सरकार ने कई ऐसी स्कीम शुरू की है, जिसमें समय रहते निवेश शुरू करने पर रिटायरमेंट तक बहुत बड़ा फंड तैयार कर लिया जा सकता है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ऐसी ही एक योजना है। धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। जानें इस स्कीम के बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कब शुरू हुई थी यह योजना
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी। इसे 2009 में सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया। इस योजना में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल कर नियमित रूप से एक तय रकम का निवेश कर सकता है।
(फाइल फोटो)
कैसे निकाल सकता है पैसे
कोई भी व्यक्ति जो इस योजना में शामिल है, जमा धन राशि के कुछ हिस्से को निकाल भी सकता है। इसके साथ ही वह बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित आय हासिल करने के लिए कर सकता है।
(फाइल फोटो)
कितने तरह के होते हैं अकाउंट
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 2 तरह के खाते खोले जा सकते हैं। इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है। वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलियन्टरी सेविंग्स अकाउंट है। जिन लोगों को एनपीएस टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन या एनपीएस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कौन कर सकते हैं निवेश
इस योजना में केंद्रीय सरकार के कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग भी अकाउंट खोल कर निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, आम नागरिकों को भी इस योजना में निवेश करने का अधिकार है।
(फाइल फोटो)
कैसे खोल सकते हैं NPS अकाउंट
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी पॉइंट ऑफ प्रेजेंस सर्विस प्रोवाइडर्स ( PoP) से एक सब्सक्राइबर फॉर्म लेना होगा और इसे KYC पेपर्स के साथ जमा करना होगा। एक बार जब शुरुआती निवेश कर दिया जाता है, तो पीओपी एक स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) भेजता है। शुरुआती निवेश 500 रुपए या 250 रुपए मासिक या 1,000 रुपये से कम नहीं होना चाहिए। इसके लिए 125 रुपए के रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होता है। पीओपी इसके लिए खाता संख्या और पासवर्ड भेजता है।
(फाइल फोटो)
ऑनलाइन प्रॉसेस
अगर आपका बैंक अकाउंट पैन और आधार कार्ड से जुड़ा है तो एक नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में ऑनलाइन अकाउंट खोलना आसान है। आप अपने मोबाइल पर भेजे गए OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद आपको एक स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) मिलेगी। इससे NPS में लॉगइन किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कैसे जुटा सकते हैं 45 लाख का फंड
अगर निवेशक 30 की उम्र में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से जुड़ता है, तो उसे इस योजना में 60 साल की उम्र तक यानी 30 साल तक निवेश करना होगा। अगर वह 5 हजार रुपए हर महीने जमा कर रहा है तो NPS में उसका निवेश 60,000 रुपए सालाना होगा। 30 साल में उसका कुल योगदान 18 लाख रुपए होगा। इस निवेश पर अनुमानित ब्याज 8 फीसदी मिलेगा और टैक्स की बचत 5.4 लाख रुपए होगी। मेच्योरिटी पर कुल रकम 74.21 लाख रुपए होगी। एन्युटी परचेज 40 फीसदी और अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी है। इस स्कीम में अधिकतम टैक्स फ्री विद्ड्रॉल मेच्योरिटी अमाउंट का 60 फीसदी होता है। इस तरह से 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की रकम करीब 19790 रुपए महीना होगी और एकमुश्त नकद राशि करीब 44.52 लाख रुपए मिलेगी।
(फाइल फोटो)