- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी संग शादी 'लव मैरिज' तो नहीं, फिर भी रोमांटिक और दिलचस्प है नीता की कहानी
मुकेश अंबानी संग शादी 'लव मैरिज' तो नहीं, फिर भी रोमांटिक और दिलचस्प है नीता की कहानी
| Published : Feb 12 2020, 07:22 PM IST / Updated: Feb 12 2020, 07:31 PM IST
मुकेश अंबानी संग शादी 'लव मैरिज' तो नहीं, फिर भी रोमांटिक और दिलचस्प है नीता की कहानी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
नीता अंबानी को डांस और म्यूजिक हमेशा से बेहद पसंद रहा है। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी। इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी पसंद आया और मन-ही-मन उन्होंने नीता को बेटे मुकेश के लिए पसंद कर लिया था।
28
धीरुभाई अंबानी ने नीता को किया फोन- धीरुभाई ने नीता के घर पर फोन मिला और इत्तफाक से ये फोन नीता ने ही उठाया। जब धीरुभाई अंबानी ने कहा कि वो बोल रहे हैं तो नीता तो लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है और उन्होंने फोन काट किया। धीरुभाई को समझ नहीं आया कि फोन क्यों कटा है तो उन्होंने फिर से फोन मिलाकर रहा कि मैं धीरुभाई अंबानी बोल रहा है और नीता अंबानी ने पलटकर कहा कि मैं एलिजाबेथ टेलर बोल रही हूं और फिर से फोन काट किया।
38
धीरुभाई ने नीता को फिर से कॉल किया। इस बार फोन नीता अंबानी के पिताजी ने उठाया। फोन पर धीरुभाई की अवाज सुनते ही नीता अंबानी के पिता उन्हें पहचान गए और उनके कहने पर उन्होंने नीता से धीरुभाई से बात करने के लिए कहा। नीता ने उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने नीता से उन्हें ऑफिस आकर मिलने के लिए कहा।
48
जब पहली धीरुभाई अंबानी से मिली नीता- ऑफिस में पहली बार जब नीता को धीरुभाई अंबानी से मिलने का मौका मिला तो उन्हें बेहद अच्छा लगा। धीरुभाई ने उनसे कुछ सवाल पूछे जैसे वो क्या पढ़ रही हैं और उन्हे किन चीजों में इंट्रस्ट है। पहले से ही नीता को अपने बड़े बेटे के लिए पसंद कर चुके धीरुभाई ने नीता से हालांकि ऑफिस में इसके बारे में कुछ नहीं कहा और उसे अपने घर आने के लिए इन्वाइट कर लिया।
58
नीता अंबानी जब धीरुभाई अंबानी के कहने पर पहली बार उनके घर पहुंची तो दरवाजा किसी और ने नहीं बल्कि मुकेश अंबानी ने ही खोला। ये वो पल था जब पहली बार नीता और मुकेश अंबानी ने एक-दूसरे को देखा। दोनों ने एक-दूसरे को हालांकि पहली नजर में ही पसंद कर लिया था लेकिन उन्होंने एक दूसरे को समझने के लिए समय लिया।
68
नीता से मुलाकात और प्यार होने के बाद एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। तभी कार एक सिग्नल पर रुकी, इस दौरान मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" मुकेश के इतना कहते ही नीता शर्मा गईं और चेहरा नीचे कर लिया। जिसके बाद उन्होंने मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा।
78
सिग्नल खुल चुका था और पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" मुकेश के जिद के आगे नीता को झुकना पड़ा और उन्होंने जवाब दिया, "यस।। आई विल।। आई विल।" जिसके बाद मुकेश ने गाड़ी आगे बढ़ाई।
88
नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी से शादी के लिए हां तो कर दी लेकिन उन्होंने शादी से पहले एक शर्त रखी। नीता अंबानी उस समय पढ़ाई कर रही थी और चाहती थी कि उनकी शादी तब हो जब वो अपनी स्टडी पूरी कर लें। उन्होंने ये बात जब धीरूभाई अंबानी से कही तो उनकी इस शर्त को उन्होंने मान लिया।