- Home
- Business
- Money News
- जॉब से रिटायर होने से पहले कमाना चाहते हैं करोड़ों! ऐसे करेंगे बचत तो पूरा हो जाएगा सपना
जॉब से रिटायर होने से पहले कमाना चाहते हैं करोड़ों! ऐसे करेंगे बचत तो पूरा हो जाएगा सपना
बिजनेस डेस्क: हम सब की ये ख्वाहिश होती है की जब हम अपनी नौकरी से रिटायर हों तो हमरे पास घर, गाड़ी के अलावा एक अच्छी रकम सेविंग्स के रूप में हो। लेकिन क्या हम अपनी रोज की नौकरी से भी एक मोटी रकम जमा कर सकते हैं। तो जवाब है- हां, लेकिन इसके लिए आपको इसके लिए आपको धैर्य रख कर थोड़ी-थोड़ी बचत करनी होगी। हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ)की। यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है, जो मार्केट के उतार-चढ़ाव को लेकर घबराहट में रहते हैं और निवेश नहीं कर पाते हैं। इस स्कीम में ढेर सारे फायदे भी मिलते हैं।
| Published : Apr 20 2020, 01:28 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 01:30 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है पीपीएफ फंड?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की खास बात ये है कि इसमें बैंकों के एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिल रहा है। वहीं शेयर बाजार और गोल्ड जैस अन्य निवेश विकल्प की तुलना में इसमें कोई जोखिम नहीं है। यह एक सरकारी गारंटी वाला स्कीम है। ऐसे में PPF में निवेश कर आप बिना जोखिम के आसानी से मोटी बचत कर सकते हैं। अगर आप थोड़ी-थोड़ी बचत से आप अपने बड़े सपने पूरा करना चाहते हैं तो पीपीएफ इसमें आपकी मदद करेगा।
कैसे होगी 1 करोड़ रुपये की बचत?
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, PPF पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अब पता करते हैं कि 7.1 फीसदी की ब्याज के साथ एक करोड़ रुपये बनान में कितना समय लगता है और कैसे इन्वेस्टमेंट करना होगा। PPF कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 15 साल की उम्र से हर महीने 6 हजार रुपये का निवेश करता है तो 35 साल बाद उनके रिटायरमेंट की उम्र में यह रकम करोड़ रुपये के पार हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर कोई 35 साल तक हर महीने 6-6 हजार रुपये का निवेश किया जाता है तो 60 साल की उम्र में यह 1,08,94,988 रुपये हो जाएगी।
टैक्स की भी नहीं होगी कोई चिंता
PPF में निवेश की एक खास बात यह भी है कि इसमें निवेश के दौरान आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का भी लाभ मिलेगा। ऐसे में PPF में निवेश करने से न सिर्फ आप अपने भविष्य के लिए बचत करेंगे, बल्कि टैक्स बचत का भी लाभ ले सकेंगे। आाइए जानते हैं कि कैसे इस स्कीम के तहत आप 1 करोड़ रुपये तक की बड़ी रकम की बचत कर सकते हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
पीपीएफ खाते में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है। यानी इसमें 15 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन इसमें सुविधा है कि इसे आगे भी 5—5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इतनी है मैक्सिमम लिमिट
इस खाते में मिनिमम और मैक्सिमम जमा करने की लिमिट 500 रुपये और 1.50 लाख है। लेकिन अगर अभिभावक के नाम से भी पीपीएफ अकाउंट खुला है तो दोनों अकाउंट मिलाकर ही अधिकतम रकम की लिमिट मानी जाएगी। ऐसा नहीं है कि दोनों अकाउंट में 1.5 लाख सालाना जमा हो सकता है।
क्यों है बेहतर विकल्प?
ज्यादातर बैंक के बचत खातों पर अब 3 से 3.5 फीसदी ही सालाना ब्याज। हालांकि कुछ बैंक बचत खाते पर 6 फीसदी के आस पास भी ब्याज देते हैं। 5 साल की बैंक एफडी पर 5.5 से 6.25 फीसदी के आस पास ब्याज।
बच्चों के लिए भी खोल सकते हैं अकाउंट
पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं। 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
क्या हैं फायदे?
अनिश्चितता के हालात में भी तय किए गए ब्याज के अनुसार ही रिटर्न मिलेगा। जबकि कैपिटल मार्केट में निवेश के डूबने का खतरा रहता है। म्यूचुअल फंड में पिछले 1 साल के दौरान इक्विटी सेग्मेंट के हर कटेगिरी में 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट। इक्विटी मार्केट में 1 साल में 23 फीसदी की गिरावट। अगर आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम लेते हैं तो हर एक जमा पैसे पर सुरक्षा की गारंटी होती है। जबकि बैंकों में सिर्फ 5 लाख तक की ही रकम पर बीमा मिलता है। यानी बैंक डूब जाएं तो आपकी सिर्फ 5 लाख की रकम ही सुरक्षित रहेगी।