- Home
- Business
- Money News
- कम लागत में शुरू कर सकते हैं लाखों के मुनाफे वाला यह कारोबार, सरकार भी कर रही है मदद
कम लागत में शुरू कर सकते हैं लाखों के मुनाफे वाला यह कारोबार, सरकार भी कर रही है मदद
बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोगों के सामने रोजी-रोजगार का संकट आ गया है। काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं, वहीं लोगों की आमदनी में भी बहुत कमी आ गई है। ऐसे में, हर आदमी कोई न कोई ऐसा काम करना चाहता है, जिससे उसे मुनाफा हो सके। कोरोना संकट के दौरान यह देखा गया कि कुछ चीजों की बिक्री में काफी तेजी आई। बिस्किट भी ऐसी ही चीजों में से है। बिस्किट एक ऐसी चीज है, जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। कोरोना संकट के दौर में हर कंपनी के बिस्किट काफी बिके। इस दौरान तो पारले-जी कंपनी के बिस्किट इतने बिके कि उसका पिछले 82 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इसके अलावा, लोकल बेकरी के बिस्किट की भी अच्छी-खासी मांग रहती है। अगर कोई चाहे तो बेकरी प्रोडक्ट तैयार करने की यूनिट लगा कर अच्छी कमााई कर सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
कम पूंजी में लगा सकते प्लान्ट
बेकरी का काम शुरू करने में ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती। इसके लिए बहुत बड़ी जगह भी नहीं चाहिए। 1 लाख रुपए की पूंजी से भी बेकरी का प्लान्ट आसानी से लगाया जा सकता है।
सरकार कर रही है मदद
बेकरी का काम शुरू करने के लिए अगर कोई छोटा प्लान्ट लगाना चाहता है, तो इस काम में सरकार उसकी मदद करेगी। इस काम को शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसमें कुल खर्च का 80 फीसदी सरकार मुद्रा लोन योजना के तहत मुहैया कराएगी।
सरकार ने तैयार की है प्रोजेक्ट रिपोर्ट
इस व्यवसाय के लिए सरकार ने एक प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार की है। सरकार ने इस बिजनेस का जो ढांचा तैयार किया है, उसके हिसाब से सभी खर्च काटने के बाद भी हर महीने 30 हजार रुपए से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
कितना आएगा कुल खर्च
बेकरी प्लान्ट लगाने में कुल खर्च करीब 5 लाख से कुछ ज्यादा आएगा। सरकार ने जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, उसमें सालाना उत्पादन, बिक्री और मुनाफे का डिटेल दिया गया है। इसके हिसाब से प्रोजेक्ट का कुल खर्च 5.36 लाख रुपए होगा।
मुद्रा लोन योजना से मिलने वाली मदद
अगर मुद्रा लोन योजना में आपके प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलती है, तो बैंक से 2.87 लाख रुपए का टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल के रूप में 1.49 लाख रुपए मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए आपके पास 500 वर्गफुट की अपनी या किराए की जगह होनी चाहिए। इसे प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा।
कितना होगा मुनाफा
सरकार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान लगाया गया है। एक साल में प्रोडक्शन का कुल खर्च 4.26 लाख रुपए आएगा। साल भर में इतना प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे। ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.12 लाख रुपए होगा। मैनजमेंट और सेल्स पर 70 हजार रुपए का खर्चा आएगा। बैंक के लोन का ब्याज 60 हजार रुपए होगा। दूसरे खर्चों में 60 हजार रुपए लग सकते हैं। इस तरह कुल प्रॉफिट 4.2 लाख रुपए सालाना होगा।
मुद्रा योजना में कैसे करें अप्लाई
इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में अपना नाम, पता, बिजनेस ऐड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा आय और लोन की राशि लिखनी होगी। मुद्रा योजना लोन में किसी तरह की प्रॉसेसिंग फीस या गारंटी नहीं देनी होती है। लोन 5 साल में लौटाया जा सकता है।