- Home
- Business
- Money News
- अब बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के भी कर सकते हैं शॉपिंग, जानें किस बैंक ने शुरू की ये सुविधा
अब बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के भी कर सकते हैं शॉपिंग, जानें किस बैंक ने शुरू की ये सुविधा
बिजनेस डेस्क। अब शॉपिंग में कैशलेस ट्रांजैक्शन बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग नकद खरीददारी करने की जगह डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए खरीददारी करने लगे हैं। वहीं, देश के प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बिना किसी कार्ड का इस्तेमाल किए खरीददारी की सुविधा शुरू की है। इसे कार्डलेस शॉपिंग (Cardless Shopping) कहते हैं। जानें बैंक की इस सुविधा के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कार्डलेस ईएमआई
आईसीआईसीआई बैंक ने इस खास सर्विस को 'ICICI Bank Cardless EMI' नाम दिया है। बैंक का कहना है कि इस सुविधा के तहत ICICI Bank के कस्टमर बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट ( Digital Wallet) की जगह सिर्फ मोबाइल फोन और पैन कार्ड के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे।
(फाइल फोटो)
कैसे ले सकते हैं फायदा
कार्डलेस ट्रांजैक्शन की यह सुविधा एक डिजिटल ईएमआई प्लान (Digital EMI Plan) है। इसे आईसीआईसीआई बैंक ने पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ साझेदारी में शुरू किया है। इसके तहत कस्टमर सिर्फ बैंक में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर और PAN बताकर और इसके बाद मोबाइल पर आने वाला ओटीपी (OTP) बताकर पीओएस (POS) मशीन के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे।
(फाइल फोटो)
चुनना होगा ऑप्शन
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की इस सुविधा का फायदा लेने के लिए कस्टमर को किसी भी दुकान या शोरूम में दुकानदार को कार्डलेस ईएमआई (Cardless EMI) का ऑप्शन चुनने के लिए कहना होगा। इसके बाद दुकानदार उन्हें इस सुविधा का फायदा देगा।
(फाइल फोटो)
क्या है इससे फायदा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की इस कार्डलेस ईएमआई (Cardless EMI) सुविधा के तहत ग्राहक डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना बड़े रिटेल स्टोर से खरीददारी कर सकेंगे। इसके अलावा, इसमें चुनिंदा ब्रांड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) की सुविधा मिलती है।
(फाइल फोटो)
नहीं लगती है प्रॉसेसिंग फीस
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इस सुविधा के लिए कोई प्रॉसेसिंग फीस नहीं लेता है। यह प्रॉसेस पूरी तरह से डिजिटल, कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित है। इसमें कस्टमर्स 10,000 से 10 लाख रुपए तक की खरीददारी के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट हासिल कर सकते हैं। पेमेंट के लिए कस्टमर अपनी सुविधा के मुताबिक 3 से 15 महीने की अवधि का चयन कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
कहां मिलेगी यह सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) रिटेल स्टोर्स पर पूरी तरह से डिजिटल, कार्डलेस ईएमआई सुविधा ऑफर करने वाला पहला बैंक बन गया है। बैंक ने क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स और संगीता मोबाइल्स के देशभर के आउटलेट्स में यह सुविधा देने के लिए एक प्रमुख मर्चेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स (Pine Labs) के साथ करार किया है। इन स्टोर्स पर ग्राहक डायकिन, डेल, गोदरेज, हायर, एचपी, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, मोटोरोला, नोकिया, ओप्पो, पैनासोनिक, तोशिबा, वीवो, व्हर्लपूल और एमआई जैसे प्रमुख ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए 'कार्डलेस ईएमआई' सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक आने वाले महीनों में इस सुविधा के तहत कई और बड़े ब्रांड को अपने साथ जोड़ेगा।
(फाइल फोटो)