- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इन 5 स्कीम्स में मिल रहा है FD से ज्यादा ब्याज, जानें इनसे जुड़ी खास बातें
Post Office की इन 5 स्कीम्स में मिल रहा है FD से ज्यादा ब्याज, जानें इनसे जुड़ी खास बातें
बिजनेस डेस्क। आजकल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स में बैंक ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। एक समय अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स काफी अच्छी मानी जाती थीं, लेकिन ब्याज कम दर कम हो जाने से अब लोगों को दूसरे ऑप्शन की तरफ देखना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें आज भी बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना हर हाल में सुरक्षित और सुविधाजनक होता है। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
पीपीएफ योजना (PPF)
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ (PPF) निवेश के लिहाज से बेहतर मानी जा रही है। फिलहाल, इस स्कीम में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ अकाउंट 100 रुपए की राशि से खोला जा सकता है। इस अकाउंट में हर साल 500 रुपए जमा करवाना जरूरी है। इस अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी
पीपीएफ योजना की मेच्योरिटी पीरियड 15 साल की है। इसे 15 साल से पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल के बाद इस अकाउंट से लोन लिया जा सकता है। अगर किसी को जरूरत हो तो नियमों के तहत 7वें साल से इस अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है। 15 साल पर मेच्योरिटी के बाद भी इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी खोला जा सकता है। इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स के अधिनियम 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
(फाइल फोटो)
किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) में फिलहाल 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, कम से कम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए। इस योजना में जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले की उम्र कम से 18 साल होनी चाहिए। वैसे, पेरेन्ट्स की निगरानी में नाबालिग भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड है, यानी इसके पहले आप रकम नहीं निकाल सकते। किसान विकास पत्र खरीदने पर भी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है।
(फाइल फोटो)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSS)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSS) स्कीम में निवेश करने पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपए का निवेश कर खाता खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है। इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा 3 वयस्क भी मिल कर जॉइंट खाता खोल सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर भी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
(फाइल फोटो)
टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit)
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) स्कीम बैंकों की एफडी की तरह ही है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए निवेश करने पर 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज मिलता है। इस खाते को न्यूनतम 1000 रुपए की राशि से खोला जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। खाता कैश जमा कर के या चेक के जरिए खोला जा सकता है। इस खाते को भी किसी नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है। इसमें जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। 5 साल के निवेश पर इस अकाउंट में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
(फाइल फोटो)
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए जमा कर अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है, लेकिन अगर जॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो निवेश इसका दोगुना यानी 9 लाख रुपए तक किया जा सकता है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इस अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम भी खोला जा सकता है। यह योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजनाओं मे शुमार है।
(फाइल फोटो)