- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस पॉलिसी में करेंगे रोज 139 रुपए का निवेश, तो हासिल कर सकते हैं 83 लाख रुपए
LIC की इस पॉलिसी में करेंगे रोज 139 रुपए का निवेश, तो हासिल कर सकते हैं 83 लाख रुपए
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) पब्लिक सेक्टर की ऐसी कंपनी है, जो सबसे भरोसेमंद मानी जाती है। कोरोना संकट के दौर में भी इस कंपनी ने काफी मुनाफा कमाया है। देश के करोड़ों लोगों को इस जीवन बीमा निगम पर इसलिए भरोसा है कि इसमें पैसा डूब नहीं सकता। वैसे तो अब देश में कई प्राइवेट इन्श्योरेंस कंपनियां भी हैं, लेकिन LIC में पैसा लगाना हर लिहाज से बेहतर होता है। इसमें निवेश पर रिटर्न के साथ सुरक्षा भी मिलती है। लोगों की जरूरत के हिसाब से लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की अलग-अलग कई पॉलिसी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी पॉलिसी के बारे में, जिसमें रोजाना बहुत कम निवेश पर एक बड़ी रकम जुटाई जा सकती है। जानें इस पॉलिसी के बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह पॉलिसी
लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की इस पॉलिसी का नाम 'जीवन आनंद' (Jeevan Anand) है। यह एलआईसी की पुराने प्लान्स में से एक है। इसमें जो रकम लगाई जाती है, उस पर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ में लाइफटाइम रिस्क कवर भी मिलता है।
(फाइल फोटो)
क्या है इस पॉलिसी की खासियत
यह पॉलिसी 15 से 35 साल के टर्म के साथ आती है। इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए है। इसकी कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी पर मिलती है बड़ी राशि
'जीवन आनंद' (Jeevan Anand) नाम की इस पॉलिसी में बहुत कम राशि का निवेश कर के भी अच्छा-खासा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस प्लान में कोई भी रोजाना 139 रुपए का निवेश कर के मेच्योरिटी पर 83,47000 रुपए तक पा सकता है।
(फाइल फोटो)
किस उम्र में शुरू करना होगा निवेश
अगर कोई व्यक्ति 29 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू करता है, तो 35 साल टर्म प्लान के साथ 170,0000 सम एश्योर्ड प्लान फिक्स होगा। इस लिहाज से उसे पहले साल 4.5 फीसदी टैक्स के साथ 142 रुपए का निवेश करना होगा।
(फाइल फोटो)
फिर घट जाएगा टैक्स रेट
पहले साल के बाद टैक्स रेट घट जाएगा और फिर रोज 139 रुपए का निवेश करना होगा। इस तरह, कुल 35 साल तक निवेश करने के बाद पॉलिसीधारक को 170,0000 रुपए का सम एश्योर्ड, 2737000 का बोनस और 32,80000 रुपए एडिशनल बोनस के रूप में मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
लाइफ रिस्क कवर
पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसीधारक को कुल 83,47000 रुपए तो मिलेंगे। वहीं, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार वालों को 170,0000 रुपए का रिस्क कवर की गारंटी भी मिलती है।
(फाइल फोटो)